Recipe: घर पर बनाइए स्वादिष्ट राजस्थानी कढ़ी, पूरे परिवार को आएगा पसंद, ऐसे बनाएं

Recipe: घर पर बनाइए स्वादिष्ट राजस्थानी कढ़ी, पूरे परिवार को आएगा पसंद, ऐसे बनाएं

प्रेषित समय :18:59:20 PM / Mon, Apr 17th, 2023

आप अगर कढ़ी खाने के शौकीन हैं और अलग-अलग वैरायटी का खाना पसंद करते हैं तो राजस्थानी कढ़ी को एक बार जरूर बना सकते हैं. राजस्थानी कढ़ी बनाना आसान है. आइए जानते हैं राजस्थानी कढ़ी बनाने की सिंपल रेसिपी.

राजस्थानी कढ़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री
दही- 1 कप
बेसन-  2 टेबल स्पून
हल्दी- 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
राई- 1/2 टी स्पून
मेथी दाना- 1/2 टी स्पून
सूखी लाल मिर्च- 2
हींग- 1/4 टी स्पून
हरी मिर्च- 1
अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टेबल स्पून
हरा धनिया- 1 टेबल स्पून
देसी घी- 1 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार

राजस्थानी कढ़ी बनाने की आवश्यक विधि

राजस्थानी स्टाइल की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही डाल दें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब दही में 2 टेबलस्पून बेसन डालकर उसे अच्छी तरह से फेटें. ध्यान रखें कि मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटना है ताकि कोई गांठ न बन पाए. इसके बाद मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें. फिर इस मिश्रण को अलग रख दें.

अब एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून देसी घी डालकर गर्म करें. जब घी पिघल जाए तो उसमें राई, मेथी दाना, साबुत लाल मिर्च और हींग डालकर सभी को अच्छी तरह से भूनें. इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर चलाते हुए 1 मिनट तक पकाएं. जब मसालों में खुशबू आने लगे तो उसमें दही का तैयार मिश्रण डाल दें और बड़ी चम्मच से चलाते हुए पकने दें. अब कड़ाही को ढककर मीडियम आंच पर कढ़ी पकने दें. 10 से 15 मिनट तक कढ़ी को उबालने के बाद गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर राजस्थानी कढ़ी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे गर्मागर्म ही राइस या रोटी के साथ सर्व करें. आप चाहें तो कढ़ी में पकोड़े निकालकर भी डाल सकते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेस्टी रेसिपी- जरदा पुलाव

क्रिसमस के मौके पर घर पर बनाएं प्लम केक, ये रही बनाने की आसान रेसिपी

मंगलोरियन रेसिपी- एग घी रोस्ट

कुंग पाओ पनीर रेसिपी

महाराष्ट्र की स्पेशल रेसिपी बासुंदी

अक्की की रोटी, जानें रेसिपी

स्टफ्ड इडली रेसिपी

Leave a Reply