Railway: उधना-बरौनी-उधना के मध्य जबलपुर होकर किया जा रहा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन

Railway: उधना-बरौनी-उधना के मध्य जबलपुर होकर किया जा रहा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन

प्रेषित समय :19:40:15 PM / Mon, May 1st, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उधना-बरौनी–उधना के मध्य नौ-नौ ट्रिप द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09033 उधना से बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.05.2023 से 31.05.2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को उधना स्टेशन से रात्रि 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.05 बजे इटारसी, 07.08 बजे पिपरिया, 08.10 बजे पिपरिया, 09.30 बजे जबलपुर, 11.00 बजे कटनी, 11.48 बजे मैहर, 12.45 बजे सतना, 14.30 बजे मानिकपुर और दूसरे दिन भोर में 03.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09034 बरौनी से उधना द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.05.2023 से 02.06.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी स्टेशन से सुबह 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि को 00.15 बजे सतना, 00.43 बजे मैहर, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 05.28 बजे नरसिंहपुर, 06.28 बजे पिपरिया,  08.20 बजे इटारसी और शाम को 19.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी .

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे .

रेलगाड़ी के हाल्ट-  यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में उधना, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: PM मोदी की मन की बात को रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों सहित अन्य लोगों ने देखा

AIRF-WCREU ने रेलवे बोर्ड से की मांग, कर्मचारियों की नियुक्ति होते ही मिले 3 सेट प्रिविलेज पास

महाप्रबंधक के साथ प्रबंधन में रेल कमर्चारियों की सहभागिता (PREM) बैठक, कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए

AIRF के शताब्दी महोत्सव की हुई शुरूआत रेलकर्मियों ने दुनियाभर में मनाया जश्न

MP में PM मोदी ने रीवा में 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कई रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ

रेलवे कर रहा बड़ी तैयारी, अब मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस से 250 किमी दूर वाले शहर भी जुड़ेंगे

Leave a Reply