नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी तेज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी है. इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एमएस धोनी को भी अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है. बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि 12 साल बाद फिर से वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता है. बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप को जीतने की पुरजोर कोशिश शुरू कर दी है. इसके साथ ही टीम इंडिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने की भी तैयारी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी को भी अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेगा.
धोनी के अनुभव का टीम इंडिया को मिले फायदा
ज्ञात हो कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में ही टीम इंडिया 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीती थी. धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और इस बार सीएसके को चैंपियन भी बनाया है. अनुभव के धनी धोनी की खास बात ये है कि वह खिलाडिय़ों की प्रतिभा को समझते हैं और उन्हें सही समय पर बखूबी इस्तेमाल भी करते हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बना सकती है.
टीम इंडिया का कोच बनाने की भी उठी थी बात
एमएस धोनी के टीम इंडिया का मेंटर बनने से टीम को मजबूती मिलेगी. यही वजह है कि भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटरों भी धोनी को टीम इंडिया से जोड़कर उनके अनुभव को लाभ उठाने की बात कहते रहे हैं. पिछले साल टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप में हारने के बाद धोनी को मुख्य कोच बनाने की बात भी उठी थी. वहीं, धोनी के फैंस भी चाहते हैं कि विश्व कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया जाए, ताकि इस बार ट्रॉफी भारत में ही रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चेतन शर्मा ने स्टिंग आपरेशन में किए कई सनसनीखेज खुलासे, बीसीसीआई एक्शन में आई
IPL 2023 से दूर रह सकते हैं रोहित-कोहली और हार्दिक, बीसीसीआई की रीव्यू मीटिंग में बड़ा निर्णय
Team India एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई ने किया ऐलान
भारत और पाकिस्तान की मेजबानी के ईसीबी के प्रस्ताव को बीसीसीआई की ना, कहा- संभव ही नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को संविधान संशोधन की मंजूरी दी, गांगुली और जय शाह पद पर बने रहेंगे
बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर
बीसीसीआई ने घोषित किया घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम, इस सत्र में खेले जाएंगे 1500 से ज्यादा मैच
बर्मिंघम में बीसीसीआई ने जीती बोली, 2025 का महिला वर्ल्ड कप भारत में होगा
Leave a Reply