नेपाली नागरिक का एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, क्रू मेंबर्स से मारपीट, टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ा

नेपाली नागरिक का एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, क्रू मेंबर्स से मारपीट, टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ा

प्रेषित समय :14:57:00 PM / Wed, Jul 12th, 2023
नई दिल्ली. कनाडा से टोरंटो से नई दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नेपाल मूल के एक शख्स ने जमकर बवाल काटा। आरोप के मुताबिक, नेपाली शख्स ने क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट की। इसके बाद फ्लाइट में लगे टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ दिया। मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कब की है, इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। एफआईआर के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा करने वाले आरोपी की पहचान महेश पंडित के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने अपनी सीट बदल ली और क्रू मेंबर्स से सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गालियां भी दी। पीडि़त केबिन सुपरवाइजर आदित्य कुमार की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। टॉयलेट के अंदर सिगरेट-लाइटर के साथ पकड़ा गया आरोपी खबरों के मुताबिक, आदित्य कुमार ने एफआईआर में बताया कि धुएं का अलर्ट जारी होने के बाद महेश पंडित को शौचालय के अंदर सिगरेट और लाइटर के साथ पकड़ा गया। आदित्य ने बताया कि जब मैंने यात्री के सामने दरवाज़ा खोला, तो उसने मुझे पीछे धकेल दिया और अपनी सीट 26एफ पर भाग गया। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझे धक्का दिया और मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया। कुमार ने बताया कि आरोपी ने एलएवी दरवाजा 3एफ-आरसी तोड़ दिया। फिर मैंने तुरंत कैप्टन को सूचित किया और उनके निर्देश के अनुसार केबिन क्रू मेंबर पुनित शर्मा और अन्य यात्रियों की मदद से एसओपी के अनुसार आरोपी को पकडऩे में सफल रहे। दिल्ली पुलिस ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला दिल्ली पुलिस ने नेपाली नागरिक यात्री महेश पंडित के खिलाफ आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 323/506/336 भारतीय दंड संहिता और 22,23,25 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है। पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की ओर से फ्लाइट में दुर्व्यवहार करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल 26 नवंबर को शंकर मिश्रा ने न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था। मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि, लगभग एक महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

USA से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, व्यक्ति ने पत्नी का गला दबाया, फिर यह हुआ

बीच हवा में दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लाइट ने खाए झटके, कई यात्री हुए घायल

दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी से भड़के यात्री, एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा

एयर इंडिया के विमान में बिच्छू ने महिला यात्री को मारा डंक, नागपुर से मुंबई जा रही थी फ्लाइट, हड़कम्प

Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की क्रू मेंबर के साथ मारपीट, वापस लौटा प्लेन

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को सिगरेट पीने से रोका तो क्रू मेंबर के साथ की अभद्रता, दी धमकी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, ऐसे बची 182 पैसेंजर्स की जान

एयर इंडिया खरीदेगी 500 नए विमान, एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील