Bihar: गया में सड़क हादसे में मलमास मेले जा रहे 3 लोगों की मौत, 3 घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

Bihar: गया में सड़क हादसे में मलमास मेले जा रहे 3 लोगों की मौत, 3 घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

प्रेषित समय :16:32:34 PM / Mon, Jul 24th, 2023

गया. बिहार के गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरबहदा ओपी इलाके में हर सिंगरा के पास स्कार्पियो के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में 10 साल का बच्चा और एक महिला और एक पुरुष है. तीनों की बॉडी सड़क पर इधर उधर पड़ी है. मौके पर भारी भीड़ लगी है.

इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. मृतकों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ऊपरी बाजार निवासी (35) वर्षीय शंकर कुमार, उनकी (10) वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी एवं जहानाबाद जिला के अरहेट गांव की रहने वाली शंकर की सास 60 वर्षीय राधारानी देवी है.

राजगीर के ब्रह्म कुंड स्नान करने जा रहे थे सभी

शंकर के चचेरे भाई बिहारी कुमार ने बताया कि शंकर कुमार अपने परिवार के साथ सोमवार को राजगीर के ब्रह्म कुंड में स्नान करने जा रहा था. तभी खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार तीन अन्य गंभीर लोगों को उपचार के लिए पटना और एक व्यक्ति को पावापुरी अस्पताल भेजा गया है. स्कॉर्पियो पर कुल 9 लोग सवार थे. मृतक एकंगरसराय बाजार में फल बेचते थे. राजगीर में राजकीय मलमास मेला चल रहा है. जहाँ हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन ब्रह्म कुण्ड में स्नान के लिए पहुँच रहे हैं. खुदागंज थाना अध्यक्ष बबन राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया गया है.

ग्रामीणों ने कहा- तेज रफ्तार से आ रही थी स्कार्पियो

ग्रामीणों का कहना है कि एकंगरसराय की ओर एक स्कार्पियो तेज रफ्तार से आ रही थी. उस पर छह लोग सवार थे. उस रास्ते से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने बताया कि रास्ते में स्कार्पियो सड़क पर पूरी तरह से लहराते हुए दिखा था. इसके कुछ देर बाद वह पलट गया. गांव के लोगों का कहना है कि स्कार्पियो सड़क पर तीन पलटनिया मारने के बाद स्थिर हुआ था. कुछ लोग गाड़ी से बाहर गिर पड़े थे. कुछ लोगों को गांव वालों ने बाहर निकाला. घटना की सूचना पुलिस को दी. सरबहदा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मरने वालों के शव को कब्जे में ले लिया है.

क्या बोली पुलिस

ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखने से लगता है कि सभी लोग राजगीर मलमास नहाने के लिए निकले थे. तभी यह हादसा हुआ है. घायल सभी लोग बेहोश हैं. उनके होश में आने के बाद ही मृतक और घायल की पहचान हो सकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य वालों के लिए सिर्फ 16000 सीटें

बिहार : राज्य में लागू नहीं होगी UCC सीएम नीतीश कुमार का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन

बिहार में नीतिश सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भाजपा नेता की मौत

बिहार: वज्रपात से 8 जिलों में 15 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजा देने का दिया निर्देश

कमरे में सो रहे पति-पत्नी की सांप के काटने से मौत, साथ सो रहा मासूम बाल-बाल बचा, बिहार के हैं मृत दम्पत्ति

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई

बिहार: वैशाली में गंगा नदी पर तेज हवा के साथ बहा पुल, फंस गए कई लोग