पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक बार फिर अपना रूख साफ कर दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर बिहार में यूसीसी लागू नहीं होगी. बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल से नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बिहार में यूसीसी के लागू न करने की बात कही.
देश में यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा तेज
जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश कुमार से मुलाकात में समान नागरिक संहिता का पुरजोर विरोध किया. बता दें कि देश भर में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने को लेकर चर्चा तेज है. केंद्र सरकार की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इसे लागू कर दिया जाए. वहीं कई राज्य इसके विरोध में हैं, अब बिहार के मुख्यमंत्री ने भी ये साफ कर दिया है कि बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड किसी भी कीमत पर लागू नहीं की जाएगी.
नीतीश से बोला प्रतिनिधिमंडल- देश में भी न लागू हो पाए, इसका प्रयास करें
इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह भी किया कि वह अपने स्तर से यह प्रयास करें कि देश में भी यह लागू नहीं होने पाए. अल्पसंख्यक समाज के हितों का ध्यान रखा जाए. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया कि वह इस दिशा में प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के संबंध में आरंभ से ही उनकी स्पष्ट राय रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: वज्रपात से 8 जिलों में 15 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजा देने का दिया निर्देश
यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई
बिहार के बाद अब गुजरात के तापी में गिरा नया बना पुल, बस उद्घाटन का था इंतजार, 15 गांवों पर असर
सीएम नीतीश कुमार अब झारखंड के मुख्यमंत्री से मिले, कहा देश हित के लिए एकजुटता जरुरी
भाजपा नेताओं के साथ एक मंच पर नजर आए सीएम नीतीश कुमार, बढ़ी सियासी सरगर्मी
बिहार में असली सियासी रस्साकशी तो सीएम नीतीश कुमार के वोट बैंक की है?
सत्ता के साथी बदलते रहें हैं सीएम नीतीश कुमार, लेकिन सियासी सिद्धांत नहीं बदलते हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी करें तो ठीक! सीएम नीतीश कुमार करें तो गलत, कैसे?
सीएम नीतीश कुमार की चैन की राजनीति, मोदी टीम को बेचैन कर रही है?