एमपी में जूनियर डाक्टरों की हड़तला समाप्त, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

एमपी में जूनियर डाक्टरों की हड़तला समाप्त, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

प्रेषित समय :20:21:27 PM / Sat, Aug 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की राजधानी भोपाल में पांच दिनों से चल रही जूनियर डाक्टरों की हड़ताल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद समाप्त करने की घोषणा कर दी है. जूनियर डाक्टरों ने डाक्टर बाला सरस्वति के आत्महत्या मामले में एचओडी अरुणा राव के इस्तीफे की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे. यहां तक कि आज डाक्टरों ने अरुणा कुमार का पुतला दहन भी किया गया था.

बताया गया है कि भोपाल में पांच दिन से जूनियर डाक्टर्स हड़ताल कर रहे थे और आज प्रदेश भर के मेडिकल कालेजों के जूनियर डाक्टरों ने आज से हड़ताल शुरु कर दी थी. हड़ताल मेें जबलपुर व ग्वालियर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर भी हड़ताल पर रहे, लेकिन आपातकालीन सेवा जारी रही. हड़ताल में मृतका बाला सरस्वति के परिजन भी शामिल रहे, जिन्होने कहा कि हम सिर्फ न्याय चाहते है, ये हमारी बेटी का नहीं बल्कि सभी बेटियों का सवाल है. प्रदेश भर में शुरु हुई हड़ताल के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में जूनियर डाक्टरों से चर्चा करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. श्री सारंग ने कहा कि जूनियर डाक्टरों की मांगों को सकारात्मक तरीके से पूरा किया जाएगा. इसके बाद जूडा के अध्यक्ष संकेत सीते ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की. डाक्टर बाला सरस्वति आत्महत्या मामले में की जा रही हड़ताल का बिहार, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व अमृतसर के डाक्टरों ने भी समर्थन किया है. उन्होने भी बाला सरस्वति आत्महत्या मामले में अपना विरोध जताया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में जूनियर डाक्टरों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, बोले हमारी नहीं, सभी बेटियों का सवाल है, जबलपुर में भी जूडा ने काम बंद किया

जबलपुर-कटनी रेल खंड पर हादसा, ट्रेक में सुधार कार्य कर रहे मजदूर नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में आए, 2 की मौत, तीन गंभीर

Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

जबलपुर के शातिर बदमाश नरसिंहपुर में पकड़े गए, तीन चोरियों का खुलासा, लाखों रुपए के जेवर बरामद..!

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सिर्फ टीवी और ट्विटर पर जिंदा है कांग्रेस, जबलपुर में कहा- उनके सभी लोग इच्छाधारी हिंदू

जबलपुर में रिश्वत लेने नैनपुर से आया सीएमओ गिरफ्तार, 5000 रुपए की रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने धरदबोचा