#OldPensionScheme वोट की चोट! बीजेपी को भारी पड़ेगी 2023-24 के चुनावों में?

#OldPensionScheme वोट की चोट! बीजेपी को भारी पड़ेगी 2023-24 के चुनावों में?

प्रेषित समय :21:36:48 PM / Mon, Oct 2nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अभिमनोज. सरकारी कर्मचारी संगठनों ने एनएमओपीएस- नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले दिल्ली में अपनी ताक़त दिखाई और चेतावनी दी कि- अगर ओपीएस लागू नहीं होता है तो वोट की चोट से उसे हासिल किया जाएगा.
जाहिर है, यह चेतावनी आनेवाले लोकसभा-विधानसभा चुनाव 2023-24 में बीजेपी को भारी पड़नेवाली है.
याद रहे, कुछ समय पहले हुए हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ओपीएस बहाली प्रमुख मुद्दा था और इसने चुनाव में बड़ा असर दिखाया था.
खबरें हैं कि.... एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने मंच पर कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में चेतावनी दी कि- यदि सरकार ओपीएस लागू नहीं करती है तो कर्मचारी वोट की चोट से हक हासिल करेगा.
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो सकती है, तो दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने वाला भारत अपने कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दे सकता?
यदि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की तो आने वाले चुनाव में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे.
पुरानी पेंशन के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारी को अनिवार्य पेंशन का अधिकार है और यह सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले मूल वेतन का आधा हिस्सा होता है.
यही नहीं, सेवानिवृत्त कर्मचारी को कार्यरत कर्मचारी की तरह ही महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की सुविधा भी मिलती है.
आश्चर्यजनक है कि अच्छे दिनों के जुमले उछालनेवाले राजनेता अपनी सुख-सुविधाओं-पेंशन से कोई समझौता नहीं करते हैं, लेकिन कर्मचारियों को उनका अधिकारों नहीं देते हैं!
#SwachhtaAbhiyan साहेब! सफाई का नाटक-उपदेश-प्रदर्शन आसान है, लेकिन.... चिमनलाल मालोत बनना बहुत मुश्किल है?
https://palpalindia.com/2023/10/01/delhi-Saheb-Safai-drama-sermon-Jumla-Rajasthan-sweeper-Chimanlal-Malot-Mahatma-Gandhi-tribals-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू का ओपीएस बहाली हेतु युवा जागृति सप्ताह संपन्न, दिल्ली की महारैली में दिखेगा युवा जोश

ओपीएस बहाली: WCREU का युवा जागृति सप्ताह में कर्मचारियों का संकल्प- जो ओपीएस की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा

सीएम सुक्खू ने केंद्र से मांगा एनपीएस का 8 हजार करोड़, हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू होगी ओपीएस

केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत: कर्मचारी चुन सकेंगे एनपीएस की जगह ओपीएस का विकल्प

Jabalpur: डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने निकाली रैली, ओपीएस गो बैक के नारों से गूंजी रेलकालोनियां, ऑफिस

WCREU का ओपीएस बहाली याचिका पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किये हस्ताक्षर, अभियान का हुआ समापन

ओपीएस की बहाली को लेकर राष्ट्रपति को 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त याचिकाएं भेजेंगे रेलकर्मी