नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां रोजका मेव थाना क्षेत्र में केएमपी पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सड़क पर खड़े खराब ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक में पीछे से आ रही दो गाडिय़ां टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे सुबह साढ़े छह बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा एक खराब ट्रक के चलते हुआ. ट्रक को खड़ा कर चालक और सह चालक सही कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे कोयले से लदे वाहन चालक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद खराब ट्रक से भी एक वाहन और टकाया, जबकि हादसे से बचने के लिए एक वाहन चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन एक्सप्रस-वे पर ढलान होने के चलते वाहन में ब्रेक नहीं लगी और वो डिवाइडर पर चढ़ा गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. फ्लाईओवर से नीचे गिरने से ट्रक चालक व परिचालक की मौत हो गई. वहीं, कोयले से लदे ट्रक के चालक और सह चालक की भी मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा: शिक्षा जगत हुआ शर्मसार, तीन शिक्षकों ने 5 साल तक किया छात्रा से गैंगरेप
हरियाणा के इस मजदूर के खाते में अचानक आए 2 अरब, लेकिन निकाल नहीं पा रहा एक भी पैसा
हरियाणा में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस बदले, 8 एचसीएस अफसरों के भी तबादले