नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भाजपा पर तंज कसा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की विदाई की भी घोषणा हो गई है.
खडग़े ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय, लोक कल्याण और प्रगतिशील विकास पार्टी की गारंटी है. खडग़े ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही हृष्ठ्र यानी भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों की विदाई तय हो गई.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी. खडग़े ने कहा कि लोक कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास कांग्रेस पार्टी की गारंटी है.
राजस्थान में वापसी करेगी, कांग्रेस चीफ का दावा
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि पार्टी राज्य में फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं. राजस्थान के लोगों ने राज्य में कांग्रेस को सत्ता में लाने का फैसला किया है.
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि मतदाता लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्षों से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी, उसकी आज औपचारिक घोषणा हो गई. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा. यह लोकतंत्र को हाईजैक कर लोकतंत्र को बहाल करने वालों को सबक सिखाने का दिन होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: आगर मालवा से कांग्रेस MLA विपिन वानखेड़े समेत छह को एक-एक साल के जेल की सजा
Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएगी आप
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को देगी हर माह 2 हजार रुपए पेंशन, सीएम सिद्धारमैया का ऐलान
MP: कांग्रेस की महिला विधायक ने पार्टी नेता पर लगाया बदसलूकी का आरोप, शराब पीकर हाथ पकडऩे का प्रयास