जयपुर. उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पास करने की कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित दो और राज्यों में इसे लागू करने का प्लान बन गया है. मध्य प्रदेश ने जहां इस पर विचार करने की बात कही है तो राजस्थान में भजनलाल सरकार ने जल्द ही यूसीसी का बिल विधानसभा में पेश करने का ऐलान कर दिया है. भाजपा सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो सकती है.
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधानसभा को बताया कि सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश करेगी. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में यूसीसी बिल लाने की मंजूरी दे दी है. यदि समय मिलता है तो इसी सत्र में नहीं तो अगले सत्र में इसे लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर तरह के सामाजिक अन्याय को खत्म करने के लिए यह बिल समय की आवश्यकता है.
मौजूदा सत्र के दौरान वित्त मंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. मौजूदा सत्र में यूसीसी का बिल लाए जाने की संभावना कम है. अभी तक यह विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यसूची में नहीं है. इसमें प्रस्तावित विधेयकों और संशोधनों की सूचना होती है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव तक भाजपा सरकार यूसीसी पर कवायद तेज कर सकती है.
राजस्थान में दर्दनाक हादसा : शाम को दो बहनों की शादी-सुबह 3 भाइयों की मौत
राजस्थान: उपजा हिजाब विवाद, स्कूली छात्राओं ने की विधायक बालमुकुंद आचार्य की घेराबंदी
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता
राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर
राजस्थान: कर्मचारियों की तोंद से सरकार हुई परेशान, मीटिंग्स में समोसे-कचोरी पर लगा बैन
राजस्थान: माणकासर में जगह-जगह बिखरे थे मोरों के शव, वन विभाग में हड़कंप, अन्य पक्षी भी पाये गये मृत
#Election2024 ढपोरशंख की कहानी जो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी अक्सर सुनाते थे!
राजस्थान में दो गाडिय़ों में सीधी टक्कर, 6 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया