नई दिल्ली. कथित शराब घोटाले वाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. रविवार को उन्हें राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया. सिसोदिया के साथ आप नेता संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सिसोदिया और सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी. जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से दोनों आप नेताओं को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने सिंह और सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन के लिए मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत दी थी. सिसोदिया ने 12 से 16 फरवरी तक अपनी भतीजी की शादी में लखनऊ जाने के लिए कोर्ट से जमानत मांगी थी. हालांकि अदालत ने उन्हें पांच दिन की नहीं बल्कि तीन दिन की जमानत दी थी. उन्हें 13 से 15 फरवरी को लखनऊ जाने की परमिशन दी गई थी.
राज्यसभा चुनाव: दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की विजयश्री, जेल में बंद संजय सिंह दोबारा बने सांसद
सर्दियों में ज्यादा शराब पीते हैं तो हो सकते हैं दिल की बीमारी का शिकार
JABALPUR में ED ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार..!
दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन
दिल्ली में शराब के बाद अब दवा घोटाला, भाजपा ने कहा ये ईमानदारी का नया किरदार है..!
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा समन, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा मामला