गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल

गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल

प्रेषित समय :14:28:17 PM / Tue, Mar 5th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

अहमदाबाद. गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा हैं. सोमवार को कांग्रेस छोडऩे वाले वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया आज भाजपा में शामिल हो गए. गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटील ने उन्हें भगवा टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. गुजरात में कांग्रेस वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने को पार्टी छोडऩे की वजह बताई थी.

मोढवाडिया ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात में प्रवेश करने से महज 3 दिन पहले अपने निर्णय की घोषणा कर सबको चौका दिया. मोढवाडिया के कांग्रेस छोडऩे से कुछ दिन पहले, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री नाराण राठवा अपने बेटे और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे.

बता दें कि मोढवाडिया गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था. बताया जाता है कि करीब 40 वर्षों तक पार्टी के साथ जुड़े रहे मोढवाडिया पार्टी नेतृत्व की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराए जाने से आहत थे. मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. वे वर्तमान में पोरबंदर से कांग्रेस विधायक थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 9 गिरफ्तार

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, CSK से भिड़ेगी गुजरात टाइटन्स

गुजरात: सुरेंद्रनगर हाईवे पर हुए हादसे में 4 की मौत, टायर फटने से हुआ हादसा, मृतकों में परिवार के 3 सदस्य

गुजरात: 2 आईपीएस, 2 डीएसपी सहित 19 पर एफआईआर दर्ज, 9 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

गुजरात: 3,32,465 करोड़ रुपए का बजट पेश, 7 नई महानगर पालिकाएं बनेंगी, स्वच्छता योजना के लिए 1300 करोड़

गुजरात बन रहा भारत का मेडिकल हब, पीएम मोदी बोले- राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 40 हुई

गुजरात: वडोदरा में हुए नाव हादसे में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर