WCREU क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ धूमधाम से हुआ शानदार समापन, दो फाइनल मैच हुआ

WCREU क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ धूमधाम से हुआ शानदार समापन, दो फाइनल मैच हुआ

प्रेषित समय :17:44:52 PM / Wed, Apr 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पहला फाइनल- लाइन ब्रांच जबलपुर विजेता.
उप विजेता- एनकेजे रनिंग ब्रांच रही.
दूसरा फाइनल- इंजीनियरिंग हेड क्वार्टर विजेता.
उप विजेता- आरपीएफ डिवीजन

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित किये गये रेल कर्मचारियों के लिए रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन धूमधाम के साथ 9 अप्रैल मंगलवार की देर रात हुआ. इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें दो फाइनल मैच आयोजित किये गये. जिसमें पहला फाइनल मैच लाइन ब्रांच जबलपुर व एनकेजे रनिंग ब्रांच के बीच हुआ, जिसमें लाइन ब्रांच जबलपुर ने बेहद रोमांचक भरे पलों के बीच विजेता बना और एनकेजे रनिंग ब्रांच उप विजेता बना. वहीं दूसरा फाइनल मैच इंजीनियरिंग हेडक्वार्टर व आरपीएफ डिवीजन के बीच खेला गया, जिसमें इंजीनियरिंग हेडक्वार्टर ने फाइनल मैच जीता और आरपीएफ डिवीजन उप विजेता रहा.

पहला फाइनल लाइन ब्रांच जबलपुर विरुद्ध एनकेजे रनिंग ब्रांच

प्रतियोगिता का पहला फाइनल लाइन ब्रांच जबलपुर व एनकेजे रनिंग ब्रांच के बीच खेला गया, जिसमें एनकेजे रनिंग ब्रांच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 96 तेजतर्रार रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी लाइन ब्रांच जबलपुर की टीम ने तूफानी अंदाज में रनों की बरसात करना शुरू किया और 8.4 ओवर में ही मात्र 3 विकेट खोकर खोकर 99 रन बना कर डबलूसीआरईयू रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2024  का पहला फ़ाइनल अपने नाम किया. सबसे ज्यादा रन लाइन ब्रांच के खिलाड़ी प्रदीप ने 36 रन और अभिषेक ने 30 रन की शानदार पारी खेली.

दूसरा फाइनल- इंजीनियरिंग हेडक्वार्टर व आरपीएफ डिवीजन

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा फ़ाइनल मैच इंजीनियरिंग हेड क्वार्टर व आरपीएफ डिवीजन के बीच खेला गया के बीच खेला गया, जिसमें आरपीएफ डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर 68 रन बनाये. उसी के जबाब में उतरी इंजीनियरिंग हेड क्वार्टर की टीम ने 9.2 ओवर में 72 रन बनाकर डबलूसीआरईयू के दूसरे फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की.

यूनियन का आयोजन रेलकर्मियों में नई स्फूर्ति का संचार करेगा

इस मौके पर यूनियन के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक डा. मधुर वर्मा, मंडल के पूर्व सीनियर डीएफएम रजनीकांत साहू, एपीओ (ट्रेफिक) पंकज कुमार सिन्हा व एपीओ (कल्याण) सचिपति नंदन सहित यूनियन के मंडल अध्यक्ष कामरेड बीएन शुक्ला, मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा  व यूनियन के पदाधिकारी, रेल कर्मचारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को शील्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि यूनियन का यह प्रयास काफी अभिनव है. इस तरह के आयोजन से रेल कर्मचारियों मं नई स्फूर्ति का संचार होगा. साथ ही एक-दूसरे ब्रांचों  व दूरदजार के स्टेशनों से जबलपुर आकर खेलने वाले खिलाडिय़ों में पारस्परिक मेलमिलाप व सौहाद्र्र का वातावरण उत्पन्न होगा.  यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व  मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी रेल कर्मचारियों, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील व सहित अन्य अधिकारियों, यूनियन के तमाम कार्यकर्ताओं  व रेल कर्मचारियों, टीमों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 8 लाख से अधिक के जेवरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

कोटा मंडल के रेल आवासों में भी मिलेगी अब एसी, गीजर लगाने की सुविधा, 600 रेलवे आवासों में होगी रिवायरिंग, यूनियन की मांग पर निर्णय

जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!

रेलवे पुल गिरा, 6 मजदूर घायल, मुरैना में पुराने ब्रिज को काट रहे थे, दीवार ढहने से 50 फीट नीचे गिरे

गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी

गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी

नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ