हाईकोर्ट बार एसोसियेशन चुनाव: अमित व प्रशांत उपाध्यक्ष तो परितोष दोबारा बने सचिव

हाईकोर्ट बार एसोसियेशन चुनाव: अमित व प्रशांत उपाध्यक्ष तो परितोष दोबारा बने सचिव

प्रेषित समय :21:19:13 PM / Tue, May 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट बार एसोसियेशन की नवीन कार्यकारिणी के लिये हुए चुनाव में मतगणना के दूसरे दिन उपाध्यक्ष व सचिव पदों के मतों की गिनती हुई. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अमित जैन व प्रशांत अवस्थी ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर अपनी जीत का परचम लहराया. प्रशांत अवस्थी लगातार दूसरी मर्तबा उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए है. वहीं सचिव पद पर अधिवक्ताओं ने एक मर्तबा फिर परितोष त्रिवेदी पर अपना भरोसा जताया है. कसमकश भरे चुनाव में परितोष त्रिवेदी ने अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी असीम त्रिवेदी को 55 मतों से शिकस्त देकर जीत हासिल की है. मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने परिणामों की घोषणा करते हुए उक्त जानकारी दी. कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती आज बुधवार को होगी.

अमित जैन व प्रशांत अवस्थी ने जीता उपाध्यक्ष पद
अमित जैन. 691
प्रशांत अवस्थी. 399
देवेन्द्र कुमार शर्मा. 334
विश्वास पलिया. 311
प्रकाश गुप्ता. 308
अनीता कैथवास. 257
ज्ञानेन्द्र पटेल. 177
नरेन्द्र कुमार शर्मा. 168
शम्भू दयाल गुप्ता. 254
घनश्याम पांडे. 138
प्रमेन्द्र सेन. 137
योगेश मोहन तिवारी. 133
मुकेश मिश्रा. 115
सुशील कुमार मिश्रा. 72 मत हासिल कियेए वहीं इन वेलिड मतों की संख्या 93 रहीं.

परितोष सचिव पद पर दोबारा काबिज
परितोष त्रिवेदी. 775
असीम त्रिवेदी. 720
ओम प्रकाश अग्निहोत्री. 240
अशोक गुप्ता. 148 मत प्राप्त कर सकेए वहीं अमान्य हुए मतों की संख्या 14 रहीं
कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रताप ने मारी बाजी
राजेन्द्र प्रताप सिंह. 603
सुरेन्द्र खरे. 509
धर्मेन्द्र कुमार पांडे. 482
संगीता नायडू.306 मत हासिल कियेए अमान्य मतों की संख्या 10 रहीं
लाइब्रेरी इंचार्ज पर रजनीश का कब्जा.
रजनीश उपाध्याय. 676
अमन शर्मा. 462
अजय शुक्ला. 423
पुष्पेन्द्र वर्मा. 348 मत प्राप्त कियेए अमान्य मतों की संख्या आठ रहीं
योगेश बने सह सचिव
योगेश सोनी. 606
लवकुश सिंह. 480
दीपक सिंह. 450
जितेन्द्र श्रीवास्तव.286 मत प्राप्त किये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: एसपी आफिस में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, बोली पति ने दूसरी शादी कर मुझे घर से निकाल दिया..!

MP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जबलपुर सहित अन्य शहरों में हल्की बारिश के आसार

MP: 6 माह के बच्चे का अपहरण कर 29 लाख रुपए में बेचा, जबलपुर, मुम्बई, मऊ से पकड़े गए 11 आरोपी

एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!

नाबालिग ने महिला को मारी गोली, आरोपी के घायल होने पर स्वास्थ्य देखने पहुंची थी घर, गंभीर हालत में जबलपुर में भरती कराया..!

जबलपुर: शादी के मंडप से नाबालिगा का अपहरण कर हत्या, फूफा ने वारदात के बाद नहर में फेंक दी थी लाश