जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने कहा है कि दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी लि. से लोन लेने वाले कर्मचारियों के जो गारंटर होते हैं, उनके लिये बड़े निर्णय पूर्व में ही कराते हुए बड़ी राहत दिलाई गई है. जिसमें ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर गारंटर पर किसी तरह का आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है. इसके अलावा शीघ्र ही अन्य किसी कारणों से शेयर धारक की मृत्यु होने पर भी लोन को बे-ऑफ कराने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
महामंत्री का. गालव ने बताया कि ईसीसी सोसायटी के 26 जून बुधवार को होने वाले मतदान के दौरान विपक्षी संगठन असत्य प्रचार कर रहे हैं, उनके ऐसे झूठे प्रचार से कर्मचारियों को सावधान रहने की जरूरत है. यूनियन के प्रयासों से पहले ही गारंटरों को बड़ी राहत दिलाई जा चुकी है, जिसमें ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी का पूरा लोन माफ कर दिया जाता है. जिससे गारंटरों पर किसी तरह का कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है। शीघ्र ही अन्य कारणों से होने वाली मौतें, जिसमें बीमारी, एक्सीडेंट जैसे मामलों पर भी लोन को माफ किये जाने के मामले पर भी विचार-विमर्श हो रहा है, जिसका भी शीघ्र निदान कराया जायेगा. केवल आत्महत्या जैसे मामलों को छोड़कर अन्य मामलों में गारंटर को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन हमेशा कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
हमारे कार्यकर्ता चौबीसों घंटे कर्मचारियों की बेच रहकर करते हैं सेवा
कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर समय, चौबीसों घंटे कर्मचारियों के बीच रहते हैं और उनकी हर समस्याओं के निदान कराने के लिए संघर्षशील रहते हैं। यही कारण है कि डबलूसीआरईयू पमरे में नंबर वन यूनियन है और सोसायटी के चुनाव में भी कर्मचारियों के मिल रहे अपार समर्थन के चलते जबलपुर मंडल व भोपाल मंडल की सभी सीटों पर लेम्प चुनाव चिन्ह पर कर्मचारी अपना मत देकर लाल झंडे को लहराने का काम करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलकर्मचारी भ्रमण के लिये हवाई मार्ग से जायेंगे केरल, WCREU ने करवाये कई निर्णय
रेलकर्मचारियों के विश्वास की कसौटी पर फिर खरा उतरेगी WCREU, सोसायटी चुनाव में लेम्प भारी
WCREU ने किया ई.सी.सी. सोसायटी चुनाव का शंखनाद प्लेटफार्म नं. 6 के बाहर की विशाल द्वार सभा
लोको रनिंग स्टाफ की बैठक सम्पन्न, पदोन्नति हेतु WCREU का आश्वासन, प्रारम्भ करवाई जायेगी प्रक्रिया