पटना. बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेजी हो गई है. विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. जदयू ने केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद नए राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान भी कर दिया है. केसी त्यागी की जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को जदयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया गया है.
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव आफाक अहमद खान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. केसी त्यागी जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में हैं, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि केसी त्यागी पार्टी के राजनीतिक सलाहकार बने रहेंगे.
बता दें कि केसी त्यागी जदयू के दिग्गज नेता हैं और कई मोर्चों पर केसी त्यागी पार्टी की तरफ से बोलते नजर आए हैं. तेज तर्रार प्रवक्ता और कुशल राजनेता के तौर पर जाने जाने वाले केसी त्यागी के इस्तीफा ने सबको चौंका दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में हैवानियत की हद पार: चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च
बिहार समस्तीपुर हादसा हाईवे पर पलटी बस, 30 कांवरिये गंभीर रूप से घायल
आरक्षण में सब आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का बिहार में व्यापक असर
बिहार : सीएम नीतिश ने पेड़ को राखी बांधी, कहा- पेड़ों की सुरक्षा है जरूरी
बिहार : लड़की बोली- चाचा से शादी करूंगी, 10 साल का प्यार है, दोनों घर से गायब हो गये