JABALPUR: सरेराह युवक को बदमाशों ने मारी गोली, रेत रायल्टी को लेकर उपजा विवाद..!

JABALPUR: सरेराह युवक को बदमाशों ने मारी गोली

प्रेषित समय :13:53:10 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी बायपास रोड पर देर रात मोटर साइकल सवार बदमाशों ने अशोक वंशकार नामक युवक को उस वक्त गोली मार दी. जब वह अपने घर जा रहा था. हाथ में गोली लगने से अशोक लडख़ड़ाकर सड़क पर गिर गया. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक को मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

सूत्रों के अनुसार लालमाटी घमापुर क्षेत्र में रहने वाला युवक अशोक वंशकार उम्र 42 वर्ष रेत का काम करता है. अशोक रेत के काम से कटंगी गया था. देर रात अशोक मोटर साइक ल से अपने घर के लिए रवाना हुआ. जब वह कटंगी बायपास रोड से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पीछा करते हुए आए और अशोक को गोली मार दी. हाथ में गोली लगते ही अशोक लडख़ड़ाकर गिर गया.

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई, वहीं कुछ लोगों ने घायल अशोक को उठाकर किनारे बिठाया और पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अशोक का रेत की रायल्टी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. जिसके चलते अशोक को गोली मारी गई है, मामले में तीन बदमाशों के नाम भी सामने आए है, जिनकी पुलिस की टीम द्वारा तलाश की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-