. अगर आप शौचालय नियमित रूप से साफ नही कर पा रहे हैं तो ऐसा शौचालय नकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत बन जाता है !!
*नकारात्मक ऊर्जा :-
सनातन धर्म मे साल में दो बार घर के कचरों को एकत्रित करके उसे बाहर निकाला जाता है !!
.दीपावली और होली में कचरे बाहर करके घर को रंग रोगन किया जाता है !!
.घर आफिस और फेक्ट्री के अंदर की गंदगी सबसे बड़े नकारात्मक ऊर्जा को पैदा करते हैं !!
*हवा और प्रकाश :-
. वास्तु शास्त्र में न केवल इशान ,उत्तर और पूर्व ,आग्नेय कोण में स्थित शौचालय दोष देते हैं बल्कि उचित स्थान में बने हुए शौचालय जिसमें वेंटिलेशन नही होता वो भी उतना ही दोष पूर्ण होता है !!
- पेड़ पौधे सकारात्मक उर्जा के सबसे बड़े स्त्रोत माने जाते हैं !!
-इसलिए घर में जहाँ पर शौचालय है उसके दीवाल के पास बाहर की ओर पेड़ पौधे गमले लगायें !!
-पेड़ पौधे न केवल सकारात्मक उर्जा को विकरित (फैलाते) करते हैं बल्कि नकारात्मक उर्जा को अवशोषित भी करते हैं !!
-शौचालय के अंदर एक कटोरे में नमक रखें ,नमक जब गिला हो जाये तो उसे बदल दें !!
-शौचालय में जो नकारात्मक उर्जा का संग्रह होता है उसे एक्जास्ट फेन चलाकर उर्जा को घर से बाहर निकाल दें !!
-अगर आप शौचालय नियमित रूप से साफ नही कर पा रहे हैं तो ऐसा शौचालय नकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत बन जाता है !!
-विदेशों में लोग अपने शौचालय को स्वयं साफ करते हैं !! अपने शौचालय को साफ करने के लिए वहाँ स्वीपर को नही बुलाया जाता !!
-अगर आप स्वयं अपने शौचालय को साफ करेंगे तब आगे से आप शौचालय को गंदा भी नही करेंगे !!
-इसलिए शौचालय की पूरी दीवाल में टाईल्स लगाना अच्छा मानते हैं ,पूरी दीवाल में टाईल्स लगाने से शौचालय को साफ सुथरा रखने में बड़ी मदद मिलती है !!
-शौचालय के द्वार को हमेशा बंद रखने के पीछे भी केवल ये ही उद्देश्य है कि शौचालय की नकारात्मक उर्जा का प्रवाह घर की और न हो !!
- शौचालय की नकारात्मक उर्जा से किचन को दूर रखने के लिए ही किचन को शौचालय से दूर बनाने का विधान है !!
-शौचालय की टाईल्स यदि टूटी हुयी है तो उसे भी तुरंत ठीक कराना चाहिए क्योंकि टूटी हुयी टाईल्स में शौचालय की गंदगी जमा हो जाती है !!
-शौचालय की नकारात्मक उर्जा से बचने के लिए शौचालय को नियमित रूप से साफ करना ज्यादा उचित होगा !!
अगर आपका शौचालय साफ नही है तो वो भी दोष देता

प्रेषित समय :19:42:18 PM / Fri, Dec 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर