पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित चीचली में सरपंच की 11 वर्ष की बेटी के साथ रंजीत कौरव नामक बदमाश ने छेड़छाड़ कर अश£ील हरकतें की। इस मामले की शिकायत करने पर अब परिवार को धमकियां दी जा रही है। इसके बाद परिजन आज एसपी आफिस पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिकारियों से मिले।
पुलिस के अनुसार चीचली जिला नरसिंहपुर में एक अपे्रल को सुबह दस बजे के लगभग घर में अकेली थी, इस दौरान रंजीत कौरव नाम का बदमाश मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर के अंदर आ गया। उसने नाबालिग बेटी को अकेला देखा तो अश£ील हरकतें करने लगा। बच्ची के चीखने पर आरोपी भाग गया। नाबालिगा ने परिजनों को घटनाकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर शिकायत की, इसके बाद से आरोपी पक्ष द्वारा राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। यहां तक कि समझौता न करने पर गांव से निकालने क धमकियां दी जाने लगी। रोज उनके घर आकर गाली-गलौच की जा रही है, इससे परिवार डरा हुआ है। लगातार मिल रही धमकियों से घबराए परिजन आज एसपी आफिस पहुंचे। जहां पर अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत की। पुलिस ने चीचली थाना में भादंसं की धारा 75, 333, पॉक्सो एक्ट की धारा 9 व 10 एवं एससीध्एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया।
MP : सरपंच की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़, अश£ील हरकत, रिपोर्ट करने पर मिल रही धमकियां
प्रेषित समय :19:49:35 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





