सार्वजनिक रुप से की गई बेइज्जती का बदला लेने दोस्त की नृशंस हत्या..!

सार्वजनिक रुप से की गई बेइज्जती का बदला लेने दोस्त की नृशंस हत्या..!

प्रेषित समय :16:51:59 PM / Sat, Mar 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कबीरमठ के्रशर बस्ती तिलवारा में सार्वजनिक रुप से आए दिन बेइज्जती किए जाने से आक्रोशित आकाश सोधिया ने अजय मरावी पर चाकुओं से दनादन वार किए, इसके बाद पत्थर पटककर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इस मामले में पुलिस ने मामले में आरोपी आकाश सोधियां को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरमठ के्रशर बस्ती तिलवारा निवासी अजय बैरागी व आकाश सोधियां के बीच गहरी दोस्ती रही, जिसके चलते दोनों कई बाद साथ में ही घूमने फिरने के लिए जाते रहे, पिछले वर्ष दीपावली के दो दिन पहले किसी बात को लेकर आकाश व अजय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते अजय ने आकाश के साथ मारपीट कर बेइज्जत किया था, इसके बाद से अजय बैरागी ने कई बार आकाश सोधियां की सार्वजनिक रुप से बेइज्जती की, जिसके चलते आकाश सोधिया ने बदला लेने की ठान ली, हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था, दस फरवरी को अजय बैरागी काम से घर लौटा और टिफिन रखकर चला गया, रात 9 बजे के लगभग आकाश ने उस वक्त चाकुओं से दनादन वार किए, इसके बाद पत्थर पटककर हत्या कर दी, हत्या के बाद आकाश जल्द से अपने घर चला गया.

जिससे कोई उसे देख नहीं पाया. अजय बैरागी को अपने घर के सामने खून से लथपथ हालत में देख प्यारेलाल मरावी सहित अन्य लोग आ गए, जिन्होने अजय बैरागी को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद अजय बैरागी को मृत घोषित कर दिया, पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी रही, इस बीच संदेह के आधार पर आकाश सोधियां व उनके परिजनों से पूछताछ की गई, दोनों की बातों में विरोधाभास नजर आया, जिसपर पुलिस ने आकाश बैरागी से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हो गया. हत्याकांड का खुलासा करने में तिलवारा थानाप्रभारी सतीष पटैल, एसआई शिल्पा कौरव, एएसआई विनोद द्विवेदी, लेखराम नादोनिया, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, वीरेन्द्रसिंह, आरक्षक हरीश कुमार, हरिसिंह, रमेश पटैल, यशवंत पटैल, राजेश धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही.&

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

Leave a Reply