भोपाल के शातिर बदमाश ने जबलपुर में गिरोह बनाकर की चोरी की वारदातें, 10 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर मिले

भोपाल के शातिर बदमाश ने जबलपुर में गिरोह बनाकर की चोरी की वारदातें, 10 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर मिले

प्रेषित समय :20:21:45 PM / Wed, Mar 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शातिर बदमाश अकील खान ने जबलपुर में गिरोह तैयार कर एक के बाद एक कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, पुलिस ने अकील खान व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पांच चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दस लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद किए है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोटना सुल्तानाबाद नूरानी मस्जिद थाना कमला नगर भोपाल निवासी अकील पिता शुबूर खान उम्र 36 वर्ष एक शातिर नकबजन है, जो पिछले कुछ माह से खजरी खिरिया बायपास माढ़ोताल क्षेत्र में आकर रहने लगा, जबलपुर में रहते हुए अकील ने सचिन उर्फ देवेन्द्र पिता संतोष सोधिया उम्र 30 वर्ष निवासी भैरव नगर तिलवारा,  व संतोष पिता भूरा केवट उम्र 18 वर्ष निवासी खजरी खिरिया बायपास सहित अन्य युवकों को साथ रखकर गिरोह बना लिया, जिनके साथ मिलकर अकील ने शहर में एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सोने,चांदी के जेवर, नगदी रुपए सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया, अकील गिरोह ने संजीवनी नगर क्षेत्र में ही चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया, इसके बाद से ही पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी, बीती देर रात लाल बिल्डिंग के पास तीन युवक संदिग्ध हालात में घूमते मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. थाना लाकर पूछताछ की गई तो तीनों ने चोरी की वारदातें करना स्वीकार लिया. पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों से दस लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया.

इन घरों के ताले तोड़कर की चोरी की वारदातें-

पुलिस को पूछताछ में चोरों ने सांई कालोनी धनवतंरी नगर में जाहरसिंह ठाकुर, पूजा होम्स धनवतंरी नगर में सुनीता भानू, एचडीएलएक्स हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनवतंरी नगर में केएन अहिरवार, रुद्राक्ष पार्क गंगानगर गढ़ा में कमलसिंह मरकाम व सांई कालोनी धनवतंरी नगर में रामू सेन के घर में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों व उनके साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

आरोपियों से बरामद किए गए सोने, चांदी के जेवर-

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के 3 हार, 4 चेन, 1 जोडी कंगन, 14 अंगूठी, 6 मंगलसूत्र, 3 जोडी कनछड़ी, 5 जोड़ी टाप्स, 4 जोड़ी झुमकी, 10 हाय चंद्रमा, चांदी की30 जोड़ी पायल, 28 जोड़ी बिछिया, 4 करधन, 11 संतान साते की चूडियॉ, 1 जोडी हाथ फूल, 8 गुच्छे, 1 कटोरी, 6 सिक्के, 1 कैमरा बरामद किया है इनमें सोने के जेवर 16 तोला व दो किलो चांदी के जेवर है. इसके अलावा चोरों के कब्जे से एक गैस कटर, लोहे की रॉड सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

भोपाल में 18 व जबलपुर में 12 मामले पहले से दर्ज है-

पुलिस को यह जानकारी भी लगी है कि गिरोह का सरगना अकील खान शातिर नकबजन है, जो कमला नेहरु नगर थाना का निगरानी बदमाश भी है, जिसपर कमला नेहरु नगर थाना में ही संपत्ति संबंधी 18 मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, इसके अलावा जबलपुर के अधारताल थाना में दस व गोहलपुर में दो नकबजनी के मामले दर्ज है, जिनमें वह पहले पकड़ा जा चुका है.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-

चोर गिरोह को पकडऩे में संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान,एसआई सत्यनारायण कुशवाहा, एएसआई विनोद दुबे, राजेन्द्र जोशी, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक छत्रपाल, राजेश मिश्रा, नीरज कौरव, महिला आरक्षक रागिनी, एैरावती, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश दुबे की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बनी महिला आरक्षक..!

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कफ्र्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

Leave a Reply