जबलपुर में अब हाईटेक मल्टीलेबल बिल्डिंग में रहेगें पुलिस कर्मी..!,देखें वीडियो

जबलपुर में अब हाईटेक मल्टीलेबल बिल्डिंग में रहेगें पुलिस कर्मी..!,देखें वीडियो

प्रेषित समय :20:05:25 PM / Wed, Mar 24th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब पुलिस कर्मियों के लिए भी हाईटेक मल्टी बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें आरक्षक व प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारी परिवारों साथ रहेगें. मल्टीलेबल बिल्डिंग के निर्माण का भूमिपूजन आज सिविल लाइन में विधायक अशोक रोहाणी, आईजी भगवतसिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में किया गया. इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी व गणमान्यजन भी शामिल हुए.

बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना तृतीय चरण के तहत आरक्षक व प्रधान आरक्षक के लिये 20 करोड़ 32 लाख की लागत से कुल 112 आवास गृह बनाए जाएगे, सात मंजिला इस बिल्डिंग का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास व अधोसंरचना विकास निगम द्वारा कराया जाएगा, जिसका भूमिका भूमिपूजन विधायक अशोक रोहाणी, आईजी भगवतसिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में किया गया है. ए बहुमंजिला  ;पर्किंग $ 7 फ्लोरद्ध  सिविल लाईन जबलपुर का निर्माण कार्य मण्प्रण् पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा करवाया जा रहा है. इस सुरक्षित परिसर का निर्माण होने के पश्चात पुलिस विभाग के आरक्षक-प्रधान आरक्षक एवं अन्य कर्मचारी एक सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में निवास करेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी. निर्माण कार्य के वास्तुविद देवकीर्ति राव रायपुर एवं संविदाकार मेसर्स एसकेबी प्रोजेक्टर इंडिया प्राईवेट इंडिया लिमिटेड जबलपुर है.

ऐसी होगी बहुमंजिला बिल्डिंग में सुविधाएं-

आरक्षक व प्रधान आरक्षकों के लिए बनाए जाने वाले बहुमंजिला भवन में एक लिविंग रूम, दो बैडरूम, किचिनए टायलेट, वाश एरिया एवं बालकनी इत्यादी का प्रावधान किया गया है. प्रत्येक आवासगृह का क्षेत्रफल 66.00 वर्गमीटर, 710.40 वर्गफीट है. बाहृय विकास कार्यों में सीमेंट कांक्रीट सड़क, प्रवेश द्वार, सम्पवेल, सीवर लाईन, एसटीपी, लेण्ड स्कैपिंग, पार्किंग, बाह्य जल प्रदाय, बाह्य विद्युतीकरण, सीसीटीव्ही कैमरा, 4 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फायटिंग, फायर अलार्म इत्यादि का प्रावधान है.  इन आवासगृहों में नगर निगम से ट्रीटेड वॉटर सप्लाई की व्यवस्था होगी. भवनों में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अनुमोदित उच्च ब्रांड्स की सामाग्री लगवाते हुये उच्च स्पेसफिकन एवं गुणवत्ता से निर्माण किया जायेगा.

इनकी उपस्थित में हुआ भूमिपूजन-

भूमिपूजन के अवसर पर एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय अग्रवाल, मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड के परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, सीएसपी आरडी भारद्वाज, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर्स दीपक भगोरे, मानवेन्द्र सिंह सेंगर, आशुतोष असाटी, पंकज वाडिया, राजकुमार हल्दकार, राजेश अमोदे, एमएल गुजरे एवं क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज कुमार राज के अधिकारी--कर्मचारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में प्लाईवुड दुकान संचालक पिता-पुत्र ने की ग्राहक की हत्या..!

जबलपुर में बन रही साउथ की मूवी की शूटिंग से लौट रहे एक्टर पर हमला कर लूट..!

जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 143 संक्रमित मिले

जबलपुर स्टेशन पर 7 की कीमत पर 5 पुड़ी बेचते मिले वेंडर्स, रेल प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप

जबलपुर में विधायक अजय विश्नोई बोले: कांग्रेस के 15 माह में सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास हुआ, अब पूरा एमपी खुशहाल है

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत के 30 हजार रुपए फेंककर उपयंत्री ने लगाई दौड़, मची अफरातफरी

जबलपुर में गांजा लेकर आ रही महिला तस्कर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

जबलपुर में बज उठे सायरन, शुरु हुआ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान, बजे उठे

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, जबलपुर में मेमो ट्रेन चलाने के लिए स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू

Leave a Reply