गुरुग्राम. राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा आज सुबह अचानक गिर गया. ये हादसा गांव दौलताबाद के पास गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर हुआ है. हादसे में एक शख्स की मौत होने की खबर है. इसके अलावा कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
ये फ्लाईओवर सीधे दिल्ली जाता है. फ्लाईओवर के साथ मशीने भी गिर गई हैं. इससे पहले भी सोना रोड पर एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर चुका है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. काम करने वाले 3-4 लोगों के जख्मी होने की खबर है, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है.
यह हादसा द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद गांव के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा था, तभी फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक एक्सप्रेस-वे स्लैब पर गिर गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण करने बाद गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने का आदेश दिया था. इस वजह से काम तेजी चल रहा था. वैसे इससे पहले सोहना रोड पर बने रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर की भी स्लैब गिर गया था. हलांकि ग्रुरुगाम में फ्लाईओवर गिरने के हादसे आम बात हो चले हैं, क्योंकि इससे पहले हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर और रामपूरा फ्लाईओवर का पैच गिरने से जमकर बवाल हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा : राज्य का हर व्यक्ति 1 लाख का कर्जदार फिर भी है 12 लाख का मालिक, जानिए कैसे
सुप्रीम कोर्ट का स्कूलों में फीस को लेकर आदेश अब राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में भी लागू
हरियाणा: अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर ऑफिस में लगी भीषण आग, नेटवर्क हुआ ठप
निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा सरकार के 75 फीसद आरक्षण के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती
अभिमनोजः हरियाणा में सरकार सुरक्षित! विधायक सियासी तौर पर असुरक्षित?
राशन डिपो अलॉटमेंट में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी हरियाणा सरकार
Leave a Reply