पमरे से होकर चलेंगी कई समरस्पेशल ट्रेन, लखनऊ, मुंबई, प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर जायेंगी

पमरे से होकर चलेंगी कई समरस्पेशल ट्रेन, लखनऊ, मुंबई, प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर जायेंगी

प्रेषित समय :15:22:27 PM / Fri, Apr 16th, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल होकर चलेंगी. इन ट्रेनों में मुंबई से लखनऊ, पनवेल- लखनऊ प्रयागराज-शोलापुर, पुणे-गोरखपुर, एलटीटी-भागलपुर के बीच चलेंगी.

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01195/01196 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी  पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी.

गाड़ी संख्या 01195 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से  लखनऊ स्पेशल ट्रेन  दिनांक 16.04.2021 को चलाने का निर्णय लिया गया है . यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 08.40 बजे प्रस्थान कर, 18.27 बजे खण्डवा, इटारसी 21.00 बजे अगले दिन जबलपुर 00.45 बजे , सतना 04.15 बजे , बाँदा 10.15 बजे और 15.30 बजे लखनऊ स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी मे गाड़ी संख्या 01196 लखनऊ से  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन  दिनांक 17.04.2021 को चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे बाँदा अगले दिन 05.30 बजे सतना, 08.55 बजे जबलपुर, 13.40 बजे इटारसी स्टेशन, 16.17 बजे खण्डवा पहुँचकर तीसरे दिन 03.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, बाँदा, एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 05187/05188 लखनऊ-पनवेल-लखनऊ के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

 गाड़ी संख्या 05187 लखनऊ से पनवेल दिनाँक 16.04.2021 एवं 20.04.2021 को लखनऊ स्टेशन से 06.20 बजे प्रारम्भ होकर हबीबगंज स्टेशन से 16.20 बजे और इटारसी स्टेशन से 18.05 बजे होकर गुजरेगी तथा अगले दिन 06.15 बजे पनवेल पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05188 पनवेल से लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 17.04.2021 एवं 21.04.2021 को पनवेल स्टेशन से 09.15 बजे प्रारम्भ होकर इटारसी 20.00 बजे, हबीबगंज 21.35 बजे गुजरेगी  और अगले दिन 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कानपुर सेण्ट्रल, ओरई, झांसी, हबीबगंज, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 05189/05190 लखनऊ-पनवेल-लखनऊ के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05189 लखनऊ से पनवेल दिनाँक 18.04.2021 एवं 21.04.2021 को लखनऊ स्टेशन से 06.20 बजे प्रारम्भ होकर हबीबगंज स्टेशन 16.20 बजे और इटारसी स्टेशन 18.05 बजे होकर गुजरेगी तथा अगले दिन 06.15 बजे पनवेल पहुँचेगी . इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05190 पनवेल से लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 19.04.2021 एवं 22.04.2021 को पनवेल स्टेशन से 09:15 बजे प्रारम्भ होकर इटारसी 20:00 बजे, हबीबगंज 21:35 बजे होकर गुजरेगी और अगले दिन 09.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी. इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कानपुर सेण्ट्रल, ओरई, झांसी, हबीबगंज, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

 गाड़ी संख्या 05191/05192 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य  स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05191 गोरखपुर से पनवेल दिनाँक 16.04.2021 एवं 20.04.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन बीना स्टेशन 09.45 बजे, भोपाल स्टेशन 11.50 बजे और इटारसी स्टेशन 13.40 बजे होकर गुजरेगी तथा तीसरे दिन 04.20 बजे पनवेल पहुँचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05192 पनवेल से गोरखपुर  स्पेशल ट्रेन दिनाँक 18.04.2021 एवं 22.04.2021 को पनवेल स्टेशन से 11.10 बजे प्रारम्भ होकर इटारसी 23.30 बजे अगले दिन भोपाल 01.05 एवं बीना स्टेशन 03.09 बजे गुजरेगी और अगले दिन 17.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 09 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग , कानपुर सेण्ट्रल, ओरई, झांसी,बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

स्पेशल पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. गाड़ी संख्या 01453/01454 पुणे- गोरखपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी  पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

गाड़ी संख्या 01453 पुणे से गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.04.2021, 23.04.2021 एवं 30.04.2021 को पुणे स्टेशन से 20.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन भुसावल 04.20 बजे, इटारसी 09.00 बजे, जबलपुर 12.50 बजे एवं सतना 16.20 बजे , बाँदा 22.20 बजे और अगले दिन 09.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्या 01454 गोरखपुर - पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2021, 25.04.2021 एवं 02.05.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बाँदा 00.50 बजे, सतना 06.35 बजे, जबलपुर 10.00 बजे, इटारसी 13:40 बजे एवं भुसावल 18.10 बजे पहुँचकर तीसरे दिन 05.00 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, बाँदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं  बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

सोलापुर-प्रयागराज-सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन

गाड़ी संख्या 01315 सोलापुर से प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.04.2021, 19.04.2021, 23.04.2021, 26.04.2021 एवं 30.04.2021 को सोलापुर स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन भुसावल 11.10 बजे , इटारसी 17.20 बजे, जबलपुर 21.00 बजे एवं तीसरे दिन सतना 00.20 बजे और 04.25 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्या 01316 प्रयागराज - सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2021, 21.04.2021, 25.04.2021, 28.04.2021 एवं 02.05.2021 को प्रयागराज स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 09.55 बजे, जबलपुर 13.10 बजे, इटारसी 16.50 बजे एवं भुसावल 21.35 बजे पहुँचकर अगले दिन 12.00 बजे सोलापुर स्टेशन पहुँचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पुणे, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, एवं मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

एलटीटी-भागलपुर-एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

गाड़ी संख्या 01203 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर स्पेशल ट्रेन  दिनांक 16.04.2021, 23.04.2021 एवं 30.04.2021 को एलटीटी स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन भुसावल 01.30 बजे , इटारसी 06.20 बजे , जबलपुर 10.10 बजे पहुंचेगी.

पनवेल - रक़्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन

गाड़ी संख्या 01205 पनवेल से रक्सौल स्पेशल ट्रेन  दिनांक 17.04.2021को पनवेल स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल 05.55 बजे, इटारसी 11.05 बजे, जबलपुर 15.25 बजे, सतना 18.45 बजे, प्रयागराज छिवकी 22.05 बजे और तीसरे दिन 14.15 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01206 रक्सौल से पनवेल स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2021 को रक्सौल स्टेशन से 05.00 बजे प्रस्थान कर, 20.25 बजे प्रयागराज छिवकी अगले दिन सतना 00.20 बजे, जबलपुर 03.30 बजे, एवं इटारसी 08.10 बजे ,  14:10 बजे भुसावल स्टेशन पहुँचकर दूसरे दिन 21.30 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी.इस गाड़ी में  19 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में  कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, प. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर , दरभंगा एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी. यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र-गुजरात के ठगों ने जबलपुर के व्यापारी को नकली सोने के बिस्किट देकर ठगे 14.60 लाख रुपए, गिरफ्तार

जबलपुर के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया शासकीय विमान, देखें वीडियो

जबलपुर में बाम्बे हास्पिटल की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

एमपी के जबलपुर में 20 हजार रुपए में बिक रहा एक रेमडिसेवर इंजेक्शन, तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए ग्राहक

एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर

एमपी के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 मरीजों की मौत, 4 की हालत गंभीर

जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, 6 की मौत, 653 पाजिटिव मिले

ऐसे है जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, आपदा में भी अवसर तलाश लिया, रेमडेसिविर इंजेक्शन अपनी फोटो वाले पर्चे के साथ बंटवाए

Leave a Reply