इंदौर में चोरों से 5 करोड़ की 44 कारें जब्त, गाड़ी किराए पर लेते, फर्जी कागज पर गिरवी रख भाग जाते, चार गिरफ्तार

इंदौर में चोरों से 5 करोड़ की 44 कारें जब्त, गाड़ी किराए पर लेते, फर्जी कागज पर गिरवी रख भाग जाते, चार गिरफ्तार

प्रेषित समय :22:18:42 PM / Fri, Jun 25th, 2021

इंदौर. इंदौर के पास महू पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले वाहनों को किराए से लेते थे. इसके बाद उनके फर्जी कागजात बनाकर उन्हें गिरवी रख देते थे. पुलिस ने चार आरोपियों से 44 वाहन जब्त किए हैं. इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

एसपी महेश चंद जैन ने बताया, इंदौर समेत महू के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि आरोपी देवेंद्र ठाकुर ने कई चार पहिया वाहन 22 से 30 हजार रुपए में किराए से लिया था. गिरोह के लोग एक माह में गाड़ी के फर्जी कागज बनाकर इन्हें अलग-अलग शहर में गिरवी रख देते थे. इसके बाद फरार हो जाते थे.

ऐसे करते थे वारदात

फरियादियों ने बताया, उनके चार पहिया वाहन देवेंद्र ठाकुर व उसके साथी श्याम सुनेर, दीपक रघुवंशी और रितेश वर्मा द्वारा किराए पर लिए जाते हैं. इसका अनुबंध पत्र देवेंद्र सिह ठाकुर के नाम पर वाहन मालिक के साथ बनाया जाता है. टैक्सी के लिए किराए से देना और क्रमश: 30 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह का किराया तय होता है. इसके बाद, देवेन्द्र व साथियों द्वारा न तो गाड़ी के एवज में किराया दिया गया और न ही गाड़ी लौटाई. गाडिय़ों को अन्य लोगों को वाहन मालिक के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार कर गिरवी रखा गया.

अन्य जिलों में भी की वारदातें

गिरफ्तार के चारों आरोपियों देवेन्द्र ठाकुर (22) पिता प्रदीप ठाकुर, श्यामसिह सुनेर (25) पिता मेहरबान सिह सुनेर, दीपक रघुवंशी (40) पिता कृष्ण सिह रघुवंशी, रितेश वर्मा (21) पिता जीवन वर्मा ने पूछताछ में बताया, उन्होंने धार सीहोर, खरगोन, देवास, इंदौर व अन्य जिलों से कई वाहन किराए किराए पर लिए थे. इसके बाद इन्हें गाड़ी मालिक के नकली हस्ताक्षर और खुद के फर्जी स्टाम्प की मदद से बेच देते थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर स्मार्ट सिटी में भी देश में नंबर 1, बेस्ट स्टेट में एमपी को सेकेंड पोजीशन, जबलपुर को इस काम के लिए मिला तीसरा स्थान

इंदौर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में चूहों ने शव को जगह-जगह काट खाया

चोरी के आरोप में सब्जीवाले को पीटा, गंदा पानी पिलाया...इंदौर के दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

एमपी में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं को भीड़ लगाकर जश्र मनाने की छूट है, इंदौर के बाद कटनी में मंच लगाकर मनाया जन्मदिन

एमपी के इंदौर में बनेगा 50 करोड़ रुपए से फिश एक्वेरियम, शार्क-व्हेल मछली भी रहेगी

जबलपुर-इंदौर, ओवर नाइट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 10 जून से पुन: चलेगी

इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में युवती की हत्या के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Leave a Reply