पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कोतवाली व हनुमानताल क्षेत्र में देर रात उस वक्त लोगों में अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने कबरबिज्जू को देखा तो जो घरों के आसपास घूमता हुआ बिजली के तारों पर चढ़ गया, इसके बाद वह लोगों के घरों की छत पर पहुंच गया, क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी तो कहा गया कि हम नहीं पकड़ सकते है. कोतवाली थानाप्रभारी अनिल गुप्ता से मदद मांगी कि वे वन विभाग को बुला दे तो उन्होने हमेशा की तरह आम आदमी को धमकी देते हुए कहा कि घर जाओं नहीं तो सबकों बंद कर दूंगा.
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कोतवाली थाना के पीछे साठियों व फूटाताल क्षेत्र में देर रात एक बजे के लगभग कबरबिज्जू जैसा दिखने वाला जानवर लोगों के घरों के आसपास घूमता रहा, कुछ युवकों ने देखा तो वह भागकर पहले तो एक घर की छत पर पहुंच गया, इसके बाद बिजली के तार पर चढ़क र चलने लगा, इसके बाद फिर एक घर की छत पर पहुंच गया, कबरबिज्जू के एक घर से दूसरे घर पर कूदकर जाने से रहवासी लोगों में चीख पुकार मच गई, देखते देखते लोग अपने घरों से बाहर आ गए, इस बीच कुछ लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को फोन करके जानकारी तो कहा गया कि वे रात को कुछ नहीं कर सकते है, किसी अन्य अधिकारी से बात करों, फिर फोन लगाया तो कहा गया कि घूमने दो. वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के इस रवैए से लोगों में आक्रोश व्याप्त रह.
इन्होने तो सीधे धमकी दे डाली-
क्षेत्रीय लोगों को जब कुछ समझ नहीं आया तो उन्होने कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को मोबाइल फोन करके सूचना देकर मदद चाही तो उन्होने हमेशा की तरह आमआदमी को धमकाने वाले अंदाज में कहा कि अपने अपने घर जाओ, रात में घूमने की क्या जरुरत है, सभी को बंद कर देगें. टीआई की धमकी के बाद लोगों का यही कहना था कि यह कोई नहीं बात नहीं है, वे सड़क चलते लोगों को धमकी देकर, गाली गलौज करके दबदबा बनाते है, या फिर थाना के सामने चेकिंग लगाकर परेशान करते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
एमपी के जबलपुर में फिर लाखों रुपए के जेवर चोरी..!
इटारसी से मानिकपुर के बीच जबलपुर होकर 8 अगस्त से चलेगी मेमू, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल
जबलपुर के बिलहरी में एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो को बचाया
जबलपुर में तिलवारा पुल से कूदे युवक की रमनगरा में मिली लाश..!
Leave a Reply