अभिमनोजः बिजली समस्या को लेकर वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को दिया सियासी झटका?

अभिमनोजः बिजली समस्या को लेकर वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को दिया सियासी झटका?

प्रेषित समय :22:04:18 PM / Thu, Oct 7th, 2021

नजरिया. देश के कई राज्यों में बिजली की समस्या गहरा रही है और यही वजह है कि मुफ्त बिजली का मुद्दा लगातार असरदार बन कर उभरता नजर आ रहा है?

बिजली के बिलों में झटके आम आदमी महसूस कर रहा है और इसका असर अगले चुनावों में नजर आएगा!

कोरोना काल में जो बीस लाख करोड़ का राहत पैकेज था, उसमें से बिजली के नाम का करोड़ो रुपया किसकी जेब में गया? इसका हिसाब तो किसी के पास नहीं है, लेकिन आम उपभोक्ता को पूरे कोरोनाकाल में बिजली के बिल में किसी तरह की राहत नहीं मिली, उल्टे अब बड़े-बड़े बिजली के बिल उपभोक्ताओं को डराने लगे हैं!

बिजली के मुद्दे पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके गहलोत सरकार पर शब्दबाण चलाए हैं, राजे ने लिखा- बिजली आमजन की मूलभूत सुविधा है, जिससे लोगों को वंचित रखना साफ.तौर पर राज्य सरकार की असफलता है. हमारे कार्यकाल में जो घरेलू बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहती थी, आज वह गांवों में 24 मिनट भी नहीं मिल पा रही है तथा बिजली कटौती से शहरों में भी लोग काफी परेशान हैं.

कोयले का भुगतान समय पर नहीं करना राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही है. इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई बिजली घर बंद है तथा कई बंद होने की स्थिति में हैं. वहीं बढ़ते विद्युत संकट के कारण राज्य के उद्योग, कृषि कार्यों एवं बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

राजे का कहना है कि- हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होने से कोयले की कमी नहीं आई तथा बिजली उत्पादन निर्बाध रूप से होता रहा. वहीं विद्युत प्रबंधन इतना सुदृढ़ था कि बिजली सरप्लस में रही. लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि किसानों, इंडस्ट्री व आम आदमी को बिजली नहीं मिल पा रही है.

राज्य सरकार ने अपनी नाकामियां दूर करने की बजाय बिजली का स्थाई शुल्क व एनर्जी चार्ज बढ़ा कर जनता पर भारी बोझ डाल दिया है. उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग की बजाय एवरेज बिल थमाए जा रहे हैं.

जिससे स्पष्ट है कि हमारे समय में दाम कम बिजली फुल थी, लेकिन अब दाम ज्यादा और बिजली गुल है!

देखना दिलचस्प होगा कि गहलोत सरकार को आमआदमी की बिजली की समस्या नजर आती है या नहीं, यदि नहीं, तो चुनाव में इसका असर जरूर नजर आ जाएगा?

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1446057279233556485

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: वसुंधरा के करीबी पूर्व मंत्री को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

राजस्थान में वसुंधरा राजे लापता के पोस्टर लगे, जानकारी देने पर आकर्षक इनाम का वादा किया गया

अभिमनोजः सियासी जोड़तोड़ में आगे निकले शिवराज को सेहत के मोर्चे पर कमलनाथ की चुनौती- रेस हो जाए?

अभिमनोजः टिकाऊ-बिकाऊ पर सियासी जंग! बड़ा सवाल.... वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा किसने बनाया?

अभिमनोजः एलजेपी के चुनाव-चिह्न ही नहीं, पार्टी के भविष्य पर भी प्रश्न-चिह्न है?

अभिमनोजः कमाल की है? टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह!

अभिमनोजः सियासी जाम में फंसे नीतीश? दिग्विजय बोले- कुर्सी तो दी हुई है, ख़ुश रहिए!

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?

Leave a Reply