जबलपुर में आईटीबीपी के जवान नर्मदा नदी में बहा, साथियों ने अधिकारियों से छिपाई घटना

जबलपुर में आईटीबीपी के जवान नर्मदा नदी में बहा, साथियों ने अधिकारियों से छिपाई घटना

प्रेषित समय :16:51:47 PM / Tue, Jun 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जमतरा स्थित नर्मदा नदी में बहे आईटीबीपी के जवान विकास गुर्जर की लाश आज तिलवारा पुल के पास मिली है, आईटीबीपी के जवान विकास के नर्मदा नदी में बहने की घटना को साथियों ने अधिकारियों से भी छिपाया, इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 29 बटालियन आईटीबीपी जमतरा कैम्प का जवान विकास पिता अमरपाल सिंह गुर्जर 30 वर्ष अपने दोस्तों के साथ 5 जून को आउटपास में नर्मदा नदी के जमतरा घाट पर घूमने के लिए गया था, जहां पर नहाते वक्त विकास तेज बहाव में चला गया, जिससे वह सम्हल नहीं पाया और बह गया, विकास के नर्मदा नदी में बहने के बाद साथी वापस कैम्प में आ गए, दूसरे दिन जब विकास के बारे में अधिकारियों ने पूछताछ की तो बताया कि वह नर्मदा नदी में बह गया है, इतना सुनते ही अधिकारी स्तब्ध रह गए, उन्होने गौर पुलिस को खबर दी, इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोर व होमगार्ड दल को खबर दी, तब तलाश शुरु की गई. तलाश के दौरान आज सुबह 8 बजे के लगभग घटना स्थल जमतरा से पांच किलोमीटर दूर तिलवारा पुल के पास विकास का शव पानी में उतराता मिला है, विकास का शव मिलने की खबर मिलते ही अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को खबर दे दी है, वहीं विकास की मौत को लेकर यह चर्चा भी है कि विकास के नदी में बहने की जानकारी साथियों ने अधिकारियों को क्यों नहीं दी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में राशन की कालाबाजारी, राशन दुकान संचालक वाहन चालक को धमकाकर दूसरे स्थान पर उतरवा रहा था अनाज

रीजनल पीएफ कमिश्रर को भेजा गया जेल, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर-सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ा

जबलपुर में जमीन के विवाद पर किसान को गोली मारी..!

जबलपुर में भाजपा 10 जून को बूथ केंद्रों से ढोल-धमाकों के साथ करेगी नगरीय निकाय चुनाव का आगाज

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर केवल एक पृथ्वी और पर्यावरण प्रदर्शनी का पमरे जीएम ने किया उद्घाटन

विश्व पर्यावरण दिवस: जबलपुर रेल मंडल की महिला कल्याण संगठन द्वारा किया गया पौधारोपण

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव: 9 जून को कांग्रेस की बैठक, जबलपुर, ग्वालियर को लेकर फिर होगा मंथन, विधायकों को भी बनाया जा सकता है उम्मीदवार

Leave a Reply