अभिमनोजः बीजेपी-जेडीयू सत्ता के लिए साथ-साथ हैं! लेकिन सिद्धांत अलग-अलग हैं?

अभिमनोजः बीजेपी-जेडीयू सत्ता के लिए साथ-साथ हैं! लेकिन सिद्धांत अलग-अलग हैं?

प्रेषित समय :21:58:48 PM / Thu, Jun 16th, 2022

नजरिया. बिहार में बीजेपी-जेडीयू की कमाल की सरकार है, सत्ता के लिए साथ-साथ हैं, लेकिन दोनों के सिद्धांत एकदम अलग-अलग हैं, नतीजा?
कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर दोनों के विचार मिलते नहीं है, मतलब यह तेल-पानी संगम की सरकार है?
अब अग्निपथ योजना को लेकर भी दोनों के विचार मेल नहीं खाते हैं, यही वजह है कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अग्निपथ को लेकर भी मोदी सरकार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है!
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को बिहार में युवा प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. बिहार के अलग-अलग जिलों में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक जाम, आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया.
यही नहीं, कई ट्रेनों के परिचालन को भी ठप कर दिया. युवाओं के आक्रोश को देखते हुए ज्यादातर नेताओं को समझ में आ गया है कि गलत फैसला हो चुका है?
लिहाजा, कई नेता मोदी सरकार की इस अग्निवीर योजना पर सवालिया निशान लगा रहे हैं?
बीजेपी के साथ सत्ता साझा करनेवाली जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अग्निपथ को लेकर ट्वीट किया है और इस स्कीम को लेकर मोदी सरकार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट किया- अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देशभर के नौजवानों, युवाओं एवं छात्रों के मन में असंतोष, निराशा व अंधकारमय भविष्य (बेरोजगारी) का डर स्पष्ट दिखने लगा है. केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय देश की रक्षा व सुरक्षा से भी जुड़ा है.
देखना दिलचस्प होगा कि सहयोगियों और विरोधियों, दोनोें ओर से विरोध के बाद भी क्या मोदी सरकार अग्निपथ पर आगे बढ़ती रहेगी?
सियासी शतरंज में नीतीश कुमार की अगली चाल- आरसीपी के करीबी अजय आलोक पार्टी से बाहर?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1536731701325418496
श्याम मीरा सिंह @ShyamMeeraSingh: देश जल रहा है और नीरो हिमाचल प्रदेश में रोड शो कर रहा है!  
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1537427527731253249

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूरे बिहार में अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध: युवाओं ने लगाई ट्रेन में आग, यातायात बाधित

बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 29 घायल

बिहार : जदयू ने आरसीपी सिंह के करीबियों को पार्टी से निकाला, इन नेताओं पर गिरी गाज

बिहार-नेपाल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, सात मोबाइल सहित अनेक वस्तुएं बरामद

मौसम विभाग का इन राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट, यूपी, बिहार, दिल्ली से मानसून अभी दूर

बिहार के बेतिया में तेज आंधी से स्कूल की छत गिरी, 12 बच्चे व एक शिक्षक भी घायल

बिहार का ईटिंग मैन: 3 किलो भात, 5 केजी आटे की रोटी है भोजन, एक बीवी खाना नहीं बना पाती थी इसलिए दूसरा निकाह किया

Leave a Reply