जबलपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 2 साल बाद अंधी हत्या का फिंगर प्रिंट नेफिस सिस्टम से किया शिनाख्त, पकड़ा गया हत्यारा जीजा

जबलपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 2 साल बाद अंधी हत्या का फिंगर प्रिंट नेफिस सिस्टम से किया शिनाख्त, पकड़ा गया हत्यारा जीजा

प्रेषित समय :20:28:58 PM / Fri, Jul 29th, 2022

जबलपुर. लगभग दो वर्ष पहले बरगी थानान्तर्गत अज्ञात युवक की हुई अंधी हत्या का पुलिस ने बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से जांच कर खुलासा कर दिया है. पहले तो उसने फिंगर प्रिंट नेफिस सिस्टम से मृतक की शिनाख्त कराई और बाद में हत्या के आरोपी जीजा को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक थाना बरगी में 9 अक्टूबर 2020 को अनारी लाल गोटिया उम्र 60 वर्ष निवासी मंगेली थाना बरगी ने सूचना दी थी कि वह रमेश यादव निवासी मंगेली के मण्डला बायपास में स्थित महेश्वर ढाबा में चौकीदारी करता है. दिनांक 09/10/2020 के सुबह  08/00 बजे  प्रतिदिन की तरह वह सामने नाले में शौच करने के लिये जा रहा था, जैसे ही ढाबे से आगे रोड पार कर पहुंचा तो देखा कि नहर किनारे पलाश के पेड के पास एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष होगी पडा था, पास जाकर देखा तो मृतक के सिर में दाहिने तरफ चोट थी तथा खून बहा था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. अज्ञात मृतक कत्थई कलर की शर्ट नीले कलर का जीन्स पहने हुये था पांव के पास पीले कलर की चप्पल पडी हुयी थी. अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर में मारकर चोट पहुंचाकर हत्या कर घटना को छुपाने के लिए नहर के किनारे लाकर फेंक देना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बरगी में अपराध क्रमांक 433/2020 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल,  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रिंयका शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व मे टीम  गठित कर लगायी गयीं.

पतासाजी दौरान अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सुरक्षित किये गये फिंगर प्रिन्ट को मिलान हेतु फिंगर प्रिंट कार्यालय जबलपुर भेजा गया, जिसे नेफिस साफ्टवेयर (नेशनल ऑटोमेटिड फिंगर प्रिंट आईडेन्टीफिकेशन सिस्टम) में निवेशित करने पर अज्ञात मृतक की पहचान थाना कोतवाली जिला डिण्डोरी के अप.क्र. 543/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी देवेन्द्र कुमार मन्दे उर्फ लाला पिता गुलाब मन्दे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनवासी थाना कोतवाली जिला डिण्डोरी के रूप में होने पर  देवेन्द्र कुमार के घर ग्राम धनवासी पहुंचकर अज्ञात मृतक की फोटो देवेन्द मन्दे के परिजनों को दिखाये जाने पर देवेन्द कुमार मन्दे के पिता एवं मां तथा अन्य ग्राम वासियों व्दारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त देवेन्द कुमार मन्दे उर्फ लाला के रूप की गयी. मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि जीजा बाल सिंह मरावी ने देवेन्द्र को जबलपुर बुलवाया था.  दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि बाल सिंह मरावी नागपुर में पत्नि के साथ रह रहा है. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार विधिवत कार्यवाही करते हुये विशेष टीम गठित कर नागपुर भेजी गयी. टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये बाल सिंह मरावी उम्र 30 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये थाना बरगी लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो बाल सिंह ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले जबलपुर पुलिस देवेन्द्र उर्फ लाला के परिजनों को ढूढती हुई धनवासी पहुंची तथा लाला की मृत्यु के संबंध में जानकारी देवेन्द्र के घर वालों को दी थी, जिसकी जानकारी मिलने पर वह घबरा गया एवं उसे लगा कि  पुलिस उस तक न पहुंच जाये, पुलिस से बचने के लिये  वह अपनी पत्नि को साथ लेकर नागपुर काम करने के लिये चला गया था.

इसलिए की थी हत्या

सघन पूछताछ पर पाया गया कि देवेन्द कुमार उर्फ लाला की बहन सरस्वती के व्दारा लगभग 02 वर्ष पूर्व बाल सिंह मरावी उर्फ राजा निवासी ग्राम सुदामापुर (केदारपुर) थाना किन्दरई जिला सिवनी जो कि अन्नपूर्णा ढाबा निगरी थाना बरगी में काम करता था, के साथ प्रेमविवाह कर लिया था जिसके कारण सरस्वती का भाई देवेन्द कुमार उर्फ लाला काफी नाराज रहता था, देवेन्द्र कुमार उर्फ लाला का अपने गांव में काफी आंतक था आये दिन अपने परिवारजनों एवं ग्रामवासियों के साथ मारपीट करता था, देवेन्द्र उर्फ लाल के विरूद्ध जिला थाना कोतवाली जिला डिण्डोरी में पूर्व से मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के वर्ष 2016 से 2020 के मध्य 6 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन थे, जिसके डर के कारण बालसिंह मरावी उर्फ राजा ठाकुर को यह शंका थी कि पत्नि सरस्वती का भाई देवेन्द कुमार उसकी हत्या कर सकता है, इस कारण बाल सिंह मरावी व्दारा सुनियोजित ढंग से देवेन्द्र कुमार को जबलपुर में काम दिलाने एवं दूसरी शादी कराने का झांसा देकर जबलपुर बुलवाया गया, दिनांक 08-10-2020 को देवेन्द्र कुमार के रद्दी चौकी पहुंचने पर  बाल सिंह मरावी देवेन्द्र को लेने रद्दी चौकी पहुंचा और रद्दी चौकी से 02 पाव शराब खरीदकर देवेन्द्र को ज्यादा शराब पिलाई औऱ खुद कम शराब पी कर दोनों लोग आटों से बैठकर तिलवारा पहुंचे जहॉ पुन: बालसिंह ने 02 पाव शराब खरीदकर रख ली तथा देवेन्द्र को साथ में लेकर पैदल नहर के रास्ते से होते हुये महेश्वर ढाबा के पहले नहर के किनारे ग्राम मगेंली में रूककर देवेन्द्र को और शराब पिलायी,  अधिक नशा होने के कारण देवेन्द्र नहर के किनारे जमीन पर लेट गया,  रात लगभग 8-9 बजे के बीच सुनसान जगह एवं अधेरे का फायदा उठाकर बाल सिंह मरावी ने पास में पडा पत्थर उठाकर देवेन्द्र के सिर में दो बार पटक दिया जिस कारण देवेन्द्र  की मौके पर ही मृत्यु हो गई.  बाल सिंह भागकर अन्नूपूर्णा ढाबा निगरी आ गया और दो दिन बाद अपनी पत्नि सरस्वती को साथ में लेकर डिण्डोरी जाकर काम करने लगा था. आरोपी बाल सिंह को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये घटना के वक्त प्रयुक्त मोबाईल एवं पत्थर जिसको सिर मे पटक कर हत्या की थी की बरामदगी हेतु 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर स्टेशन पर बुजुर्ग को लात, जूतों से पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, रीवा में है पोस्टेड

जबलपुर में स्पाइस जेट की वजह से इंडिगो के यात्रियों को 45 मिनट विमान में ही बैठे रहना पड़ा

जबलपुर जेल में बंदी की मौत, परिजनों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप, शव रखकर किया प्रदर्शन

कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश

जबलपुर रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटरी से उतरा कोच, एसएसई सरंक्षा की अनदेखी कर स्टाफ पर बनाने लगे वापस चढ़ाने का दबाव

एमपी के जबलपुर में कोरोना से युवक की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिजनों ने किया हंगामा

Leave a Reply