Rajasthan News: सीसीआई की राष्ट्रीय कार्यशाला 23 को, नेशनल गवर्निंग कौंसिल में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा होगी

Rajasthan News: सीसीआई की राष्ट्रीय कार्यशाला 23 को, नेशनल गवर्निंग कौंसिल में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा होगी

प्रेषित समय :20:52:13 PM / Thu, Dec 22nd, 2022

जयपुर, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर कंज्यूमर कॉन्फिडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में उपभोक्ता संरक्षण आयोगों में प्रकरणों के प्रभावी निस्तारण विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली में 23 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को किया जा रहा है. आईकेन अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा के सानिध्य एवं सीसीआई गवर्निंग कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में होने जा रही कार्यशाला एवं कौसिंल की बैठक में सीसीआई की हाल ही नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भाग लेंगे एवं उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेगें. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मद्देनजर सीसीआई से सम्बद्ध संगठनो एवं राज्य संगठनो की ओर से जाग्रति पखवाड़ा, सप्ताह एवं अन्य उपभोक्ता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं और उपभोक्ता विषयक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. 24 दिसम्बर को देशभर में सीसीआई से सम्बद्ध संगठन की ओर से उपभोक्ता दिवस आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई हैं. उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी, संवाद, साहित्य निर्माण व वितरण, परिचर्चा, सर्वे, उपभोक्ता संरक्षण आयोग में प्रकरणों के प्रभावी निस्तारण की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन आदि होंगे.

ध्यान रहे हाल ही कंज्यूमर कॉन्फिडरेशन ऑफ इण्डिया की नेशनल गवर्निंग कौंसिल का तीन वर्षो के लिये गठन आईकेन के अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा के सानिध्य में किया गया हैं जिसमें डॉ. अरुण कुमार नई दिल्ली को अध्यक्ष, श्रीमती प्रीति पण्डया गुजरात को कार्यकारी अध्यक्ष एवं डॉ. सी हरिबाबु आन्ध्रप्रदेश को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. कौंसिल में रामावतार यादव हरियाणा, बंशीधर आचार्य उडीसा, विनोद आशीष बिहार, सुरेश व्यास राजस्थान एवं मोहन सिरोया महाराष्ट्र को उपाध्यक्ष, देवेंद्र तिवारी महाराष्ट्र को प्रमुख महासचिव, एम सेल्वराज तमिलनाडु को वरिष्ठ महासचिव, वी पी हलचल राजस्थान को संगठन महासचिव, गोविन्द ओझा, उडीसा, स्मिता सक्सेना मध्यप्रदेश, एस राजू चक्रपाणी तेलगांना, भावना साहनी पंजाब को महासचिव, निरंजन द्विवेदी राजस्थान को प्रमुख राष्ट्रीय सचिव बनाया गया हैं.

कौंसिल में राकेश सिंह झारखण्ड को वरिष्ठ सचिव, भूपसिहं पाल उत्तर प्रदेश, भरत पटेल गुजरात, एच शीतलकुमार कर्नाटक, सूरजप्रकाश जम्मू, विख्यात शनाई महाराष्ट्र को सचिव, शिवपार्वती तेलंगाना को वरिष्ठ संयुक्त सचिव, दीक्षिता पापडीवाल राजस्थान, बी सतीश बाबू आंध्र प्रदेश, एम नागराजन तमिलनाडु, नवलकुमार परमार यूपी, मोहिन्द्र शर्मा जम्मू, अनिता खंडेलवाल छत्तीसगढ़, ऋषिकेश पंडा उडीसा, पी दामोदर तेलगांना, जी जयन्ती पाण्डीचेरी को संयुक्त सचिव, विष्णुभाई पारेख गुजरात, विजयलक्ष्मी मोहपात्र उडीसा,  वी करूणाकर आन्ध्रप्रदेश, बी खाबा मणिपुर, डॉ. कविता सी कर्नाटका, उमर पी कून्हू केरला, पवन गांधी यूपी, एस सेखेवल तमीलनाडु, एस शिवकुमार पाण्डीचेरी, सुनिता कापडे महाराष्ट्र, के वीरास्वामी तेलगांना को सदस्य, पंकज मित्तल जयपुर मुख्यालय व कैलाश कुमावत दिल्ली मुख्यालय का गैर कार्यकारी निदेशक बनाया गया हैं. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व उपभोक्ता दिवसः टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन- प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें!

विश्व उपभोक्ता दिवसः प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिये वैश्विक समन्वय आवश्यक

विश्व उपभोक्ता दिवसः त्रिवेदी ने कहा- प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीरता से लें!

Rajasthan News : ज्योतिष रत्नमय महोत्सव-2022 का जयपुर में भव्य आयोजन!

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 ने वक्ताओं की अंतिम सूची जारी की

विदेशी महिला का जयपुरवासियों को संदेश....

Adani Group ने जयपुर एयरपोर्ट पर आवासीय कॉलोनी बनाने के नाम पर कर दिया ये कांड, ट्री मैन ने दी चेतावनी

Rajsthan News: प्रदेश की सबसे बड़ी जयपुर में सेशन कोर्ट की जेल में खोद डाली 5 गहरी सुरंग, मचा हड़कम्प

Leave a Reply