पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 11 जनवरी बुधवार से शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर अन्य स्थानों पर पुलिस अधिकारी तैनात होगे. जो हैलमेट न पहनने वालों को रोककर करेगे चालानी कार्यवाही. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष अभियान के तहत मालगोदाम चौक से जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी.
एमपी हाईकोर्ट व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के परिपाल में 11 जनवरी से हैलमेट धारण की अनिवार्यता व मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में दोपहर एक बजे मालगोदाम चौक से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली जाएगी. जो मालगोदाम चौक से पुल नंबर 01, इलाहाबाद बैंक चौक, डिलाईट टॉकीज, मरियम चौक, पेन्टीनाका, सदर बाजार, कटंगा क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, छोटी लाईन फाटक, शास्त्री ब्रिज चौराहा, तीनपत्ती चौक होकर थाना यातायात मालवीय चौक पर समाप्त होगी. इसके अलावा विशेष अभियान अंतर्गत मुख्य-मुख्य तिराहे,चौराहों पर यातायात रथ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. स्कूल कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व शिक्षण संस्थाओं में संचालित ऑटो, वेन, बस चालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी जाएगी. हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली तथा डम्फर ट्रकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जायेंगे. शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में तथा आमजनों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलायी जावेगी. उपरोक्त विशेष अभियान अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले जैसे बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट तथा शराब पीकर वाहन, रांग साईड वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जावेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur News: अब बिना हैलमेट पहने दो पहिया वाहन सवार को नहीं मिलेगा पेट्रोल..!
हैलमेट न पहनने पर यातायात पुलिस से विवाद कर सकते है यमराज से नहीं: एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा
नौरोजाबाद से 20 लाख रुपए की स्मैक बेचने आया सौदागर जबलपुर में गिरफ्तार..!
जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें
Leave a Reply