नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली रेलवे पुल पर यमुना नदी का जल स्तर बुधवार तड़के 207 मीटर के स्तर को पार कर गया था. इसके और बढऩे की आशंका है. इससे राजधानी में बाढ़ का डर पैदा हो गया है. बुधवार दोपहर 1 बजे यमुना का जलस्तर 207.55 मीटर तक पहुंच गया. इससे 1978 का रिकॉर्ड (207.49 मीटर) टूट गया है.
यमुना नदी के जलस्तर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. यमुना के पानी ने दिल्ली में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. निचले इलाकों में पानी भर रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़-निगरानी पोर्टल के अनुसार पुराने रेलवे ब्रिज पर जल स्तर 2013 के बाद पहली बार सुबह 4 बजे 207 मीटर के निशान को पार कर गया. यह बुधवार सुबह 8 बजे तक बढ़कर 207.25 मीटर हो गया था. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि यमुना का जलस्तर 207.72 मीटर तक पहुंच सकता है.
रिंग रोड तक पहुंचा यमुना का पानी
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. इसके चलते यमुना नदी उफना गई है. हरियाणा हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ रहा है, जिससे दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना नदी का पानी रिंग रोड तक पहुंच गया है. इसे रोकने के लिए रेत की बोरियां डलवाई जा रही हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को निकाला जा रहा है. उन्हें राहत कैम्पों में रखा जा रहा है.
दिल्ली के निचले इलाकों में भरा पानी
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे के पास के निचले इलाकों में पानी भर गया है. घर और बाजार पानी में डूब गए हैं. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग निचले फ्लोर को छोड़कर छत पर चले गए हैं. दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के इक_ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारी बारिश, बाढ़ के चलते दिल्ली से इन रूटों पर चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
दिल्ली : हनीट्रैप में फंसा गृह मंत्रालय का कर्मचारी, पाकिस्तान भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज, गिरफ्तार
बाढ़-भूस्खलन से उत्तर भारत में हाहाकार, जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
7 राज्यों में बारिश से हाहाकार: बाढ़-लैंडस्लाइड से 56 मौतें, दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराया