लद्दाख में राइडर बने राहुल गांधी, चलाई रेसिंग बाइक

लद्दाख में राइडर बने राहुल गांधी, चलाई रेसिंग बाइक

प्रेषित समय :14:54:46 PM / Sat, Aug 19th, 2023

लद्दाख. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद राहुल गांधी आए दिन अपने बयानों या दौरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. केंद्र पर निशाना साधना हो या फिर भारत जोड़ो यात्रा. किसी ना किसी वजह से राहुल गांधी मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जब राहुल गांधी ने सुर्खियां बंटोरी हैं. इस बार मामला कुछ और है. दरअसल राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं पर यहां वे लोगों के बीच जा रहे हैं उनसे मिल रहे हैं उनसे बातें कर रहे हैं. इन्हीं सब कामों के बीच राहुल गांधी का राइडर लुक भी नजर आया. 

लद्दाख के पैंगोंग त्सो में चलाई बाइक

राहुल गांधी लद्दाख के पैगोंग त्सो पहुंचे. जहां उन्होंने रेसर बाइक चलाई. खास बात यह है कि इस दौरान उनका लुक बिलकुल किसी राइडर की तरह ही रहा. बूट से लेकर जैकेट और हैलमेट पहने कांग्रेस सांसद किसी राइडर से कम नहीं लग रहे थे. 

पिता राजीव गांधी की जयंती पर पेंगोंग में ही रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी बाइक से पैगोंग त्सो पहुंचे. यहां उन्होंने बाइक पर एडवेंचर का मचा भी लिया. खास बात यह है कि उनका ऐसा लुक लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. नेता को इस तरह के लुक में देखकर यूजर्स भी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने पिता की जयंती के मौके पर पैंगोंग त्सो में ही रहेंगे और यहीं पर वे पिता जन्मदिन मनाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ी, 20 अगस्त को अमित शाह, 26 को खडग़े, 2 सितम्बर को राहुल गांधी का होगा आगमन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, लोकसभा में किया फ्लाइंग किस का इशारा

राहुल गांधी निकालेंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्ट-2, इस बार होगा ये रूट

12 तुगलक लेन वाला बंगला राहुल गांधी को फिर अलॉट हुआ, बोले- मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है

राहुल गांधी की सांसदी बहाल, पहुंचे संसद, इंडिया के सांसदों ने किया स्वागत, ट्विटर बायो अपडेट कर लिखा- संसद सदस्य

#RahulGandhi राहुल गांधी की पॉलिटिकल लाइन छोटी करने के चक्कर में उलझ गई मोदी टीम?

SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा- आज नहीं तो कल, सच्चाई की जीत होती है

राहुल गांधी को सुप्रीम राहत : मोदी सरनेम केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

#Modi न संसद में जाऊंगा, न राहुल गांधी को जाने दूंगा?