भोपाल. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई तैयारियों में जुटी है. इसके साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पीसीसी दफ्तर में अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ चर्चा कर तैयारियों को अंतिम दे रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही इस बैठक में कमल नाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, मधु भगत सहित अधिकतर विधायक उपस्थित हैं. कमल नाथ इस बैठक में वर्चुअली शामिल हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े हैं.
इससे पहले भंवर जितेंद्र सिंह आज सुबह भोपाल पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में फैल रही नफरत के पीछे डर और डर का कारण अन्याय : राहुल गांधी
राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस देगी हर फसल पर MSP की कानूनी गारंटी
दस दिन पहले खत्म हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी ने कहा, नफरत फैलाना और अन्याय को बढ़ावा देना भाजपा के दो सूत्रीय कार्यक्रम..!
राहुल गांधी बोले-आदिवासियों की सरकार बीजेपी को स्वीकार नहीं, एक साथ खड़े हुए तो सरकार बच गई
झारखंड में बोले राहुल गांधी, किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ करते मोदी?
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ED-CBI कार्यवाही कर सकती है..!
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में लागू होगा सीएए, गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
केंद्र सरकार डीपफेक पर सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले देश के सभी थानों में लगेगा स्पेशल टूल