जबलपुर. यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 05 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को पुन: बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, जबलपुर-पुणे-जबलपुर, रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति, रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा एवं जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को जून माह तक विस्तारित किया गया है. इस बढ़ी हुई अवधि के स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करवा सकते हैं.
इन गाडिय़ों का हुआ विस्तार
1- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 तक.
2- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक.
3- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून 2024 तक.
4- गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशलट्रेन 28 जून 2024 तक.
5- गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2024 तक.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल न्यूज: उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
रेलवे अस्पताल भगवान भरोसे, अचानक गायब रहे डॉक्टर्स, सैकड़ों मरीज होते रहे परेशान
जबलपुर रेल मंडल में संरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन, मजदूरों की जान दांव पर लगाकर बदला जा रहा स्लीपर
रेल चालक मोबाइल पर देखता रहा क्रिकेट मैच, 14 लोगों की मौत हो गई, रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा