पाटन में फिर हत्या, युवक के शरीर पर नहीं थे कपड़े, हाथ में दीपक और राम व सीने में लिखा है मर्द

पाटन में फिर हत्या, युवक के शरीर पर नहीं थे कपड़े, हाथ में दीपक और राम व सीने में लिखा है मर्द

प्रेषित समय :17:12:11 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में चंद घंटों के भीतर दो बड़ी वारदात सामने आई है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पाटन थाना के ग्राम मढ़ पिपरिया में एक महिला की हत्या के बाद पाटन थाने से चंद मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति को सिर पर नुकीली वस्तु मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक के हाथों में लिखा है दीपक और राम, सीने पर मर्द. इस टैटू के आधार पर पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. मृतक कौन है, और कहां का रहने वाला है, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. घटना के समय शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला था. पास ही शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद के चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है.

शराब दुकान के पीछे मिला शव

पाटन बस स्टैंड के पास रहने वाले स्थानीय लोग रोज की तरह शुक्रवार की सुबह जब घूमने जा रहे थे, उसी दौरान मैदान में एक नग्न युवक पर लोगों की नजर पड़ी. पास जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी तुरंत ही पाटन थाना पुलिस को दी गई. मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि करीब 25 से 28 साल के युवक का शव है, उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से मारकर हत्या की गई है. उसके शरीर पर टैटू बने हुए हैं. पुलिस ने उसकी फोटो जबलपुर सहित दमोह, नरसिंहपुर और कटनी जिले सहित जबलपुर के सभी थानों में भेजकर शिनाख्त शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पाटन और आसपास के क्षेत्र का रहने वाला नहीं है.

हाथ में दीपक व राम लिखा

युवक की हत्या होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची पाटन थाना पुलिस ने शव की पहचान करना शुरू कर दी है. मृतक के दाएं हाथ में अंग्रेजी और हिंदी में दीपक लिखा हुआ है, वहीं बाएं हाथ में राम टैटू से मर्द लिखा है. उसके सीने में मर्द भी लिखा हुआ है. मृतक का बायें कंधे में जला हुआ निशान भी है. लिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-