पमरे की बड़ी उपलब्धि : आरओबी, आरयूबी, एलएचएस को समय से पहले ही कर दिया कम्पलीट, मिलने लगा यह लाभ

पमरे की बड़ी उपलब्धि : आरओबी, आरयूबी, एलएचएस को समय से पहले ही कर दिया कम्पलीट, मिलने लगा यह लाभ

प्रेषित समय :19:21:58 PM / Wed, Mar 17th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने एक खास उपलब्धि हासिल की है, उसने चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले ही रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) व एलएचएस का निर्माण कम्पलीट कर दिया. इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की जा रही है.

रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2020-21 में 35 आरयूबी/एलएचएस और 15 आरओबी निर्माण कार्य करने का लक्ष्य दिया गया था. पश्चिम मध्य रेल ने उक्त लक्ष्य को फरवरी 2021 में ही हासिल कर लिया है. आरओबी के निर्माण होने से समपार फाटकों का े बंद कर दिया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत हो रही है, साथ ही रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है. इसके अलावा ट्रेनों की गति तथा रेलखंड की क्षमता में वृद्धि हुई है, जिससे ट्रेन परिचालन सुगम और संरक्षित हुआ है.

इसी प्रकार पश्चिम मध्य रेल में आरयूबी/एलएचएस के निर्माण कार्य को आधुनिक प्रणाली के साथ त्वरित गति से पूर्ण किये गये हैं. आधुनिक प्रणाली के कारण आरयूबी/एलएचएस के निर्माण कार्य में समय की बचत होती है, जिससे बहुत ही कम समय में इनका निर्माण संभव होता है. पश्चिम मध्य रेल द्वारा र ेलवे बोर्ड से प्राप्त लक्ष्य का समय से पहले हासिल करते हुए रेल परिचालन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण  एवं सराहनीय योगदान दिया है. इनके निर्माण से पश्चिम मध्य रेल के परिक्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन सुगम एवं सुरक्षित हो गया है. आरओबी और आरयूबी का निर्माण भारतीय रेल सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यातायात में बहुमूल्य सहायक सिद्ध हो रहे हंै.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे के सलाहकार बोर्ड में सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने सदस्य

पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस की 565 रिक्तियां, 27 फरवरी तक करें आवेदन

जबलपुर होकर यूपी-बिहार, मुंबई, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, अब जुलाई तक चलेंगी

मेमू ट्रेन के कई रैक भोपाल मंडल पहुंचे, जबलपुर से फिलहाल चलाने की संभावना नहीं

जबलपुर-हरिद्वार वीकली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, टाइम टेबिल में बदलाव, अब इस समय पर चलेगी ट्रेन

ट्रेन पचुअलिटी में WCR के तीनों मंडल पिछड़े, रांची रेल डिवीजन को मिला पहला नंबर, ये हैं टॉप 3 डिवीजन

अमृतसर: 169 दिनों बाद पटरियों से हटे किसान, ट्रेन सेवा फिर होगी बहाल

जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त

मैहर में देवी दर्शन करके ट्रेन से लौट रहा युवक हुआ लापता, हिरन नदी में उतराती मिली लाश..!

सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

Leave a Reply