पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिविक सेन्टर क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पुलिस ने चालानी कार्यवाही के दौरान एक बाईक सवार को रोक लिया, बाईक सवार भी पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए विवाद करने पर उतारु हो गया, यहां तक कि उसने अपने आप को विधानसभा कार्यायल का कर्मचारी बताते हुए पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की.
बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के फैलते ही शहर के विभिन्न चौराहों से लेकर मुख्य मार्गो पर एक बार फिर पुलिस सक्रिय हो गई है, जो बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर चालानी कार्यवाही करने में जुटी है, आज भी सिविक सेन्टर क्षेत्र में ओमती पुलिस की टीम द्वारा बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर चालानी कार्यवाही की जा रही थी, इस दौरान पुलिस ने एक बाईक सवार को रोककर चालानी कटवाने की बात कही तो बाईक सवार भड़क गया.
जिसने पुलिस कर्मियों से विवाद शुरु कर दिया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी हुई, इस दौरान बाईक सवार ने स्वयं को मध्यप्रदेश विधानसभा का कर्मचारी बताते हुए पुलिस कर्मियों पर रौब डालना शुरु कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि राह चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई, वे भी बस यही कह रहे थे कि पुलिस द्वारा उन लोगों को भी रोका जा रहा है जो मास्क लगाकर आए है. हालांकि पुलिस ने विवाद बढऩे पर पुलिस ने उक्त मोटर साइकल को जब्त कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के सिंगरौली एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट पर जबलपुर सीबीआई का छापा, मचा हड़कम्प
आज के ही दिन जबलपुर में मिला था एमपी का पहला कोरोना पाजिटिव..!
मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर और भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन लगेगा
जबलपुर में कोरोना रिटर्न, कर्फ्यू लगने के आसार, 97 पाजिटिव मिले..!
जबलपुर में डायल 100 के चालक की पत्नी ने तिलवारा पुल से लगाई छलांग
एमपी के जबलपुर में भाई-भतीजे से परेशान खोवा कारोबारी ने की आत्महत्या..!
Leave a Reply