नागपुर/मुंबई. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए नए प्रतिबंधों के विरोध में नागपुर और मुंबई में प्रमुख बाजारों के व्यवसाइयों और दुकानदारों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया.
सरकार की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार, दवा, दूध, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य गैर जरूरी वस्तुएं बेचने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. नागपुर में इतवारी, गांधीबाग और जरीपटका के दुकानदारों ने राज्य सरकार के आदेश के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया.
स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों को समझाने बुझाने और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया. इस बीच नागपुर विदर्भ वाणिज्य चैंबर (एनवीसीसी) के अध्यक्ष अश्विन मेहदिया ने कहा कि इन प्रतिबंधों से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और बीच का रास्ता निकालने के लिए एनवीसीसी और सरकार के बीच बातचीत हो रही है.
मेहदिया ने कहा, नागपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अभी लोगों तथा व्यापारियों को सड़कों पर नहीं आना चाहिए. उधर, मुंबई में भी व्यापारी और दुकानदार सड़कों पर उतरे.
पुलिस के अनुसार मुंबई में बोरीवली और भिंडी बाजार क्षेत्र में व्यापारी एकत्र हुए और बंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. एक अधिकारी के अनुसार बोरीवली पूर्व विक्रेता एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र सरकार ने सुको पहुंची, अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को दी चुनौती
दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री, यहां से शुरू किया था राजनीतिक कॅरियर
महाराष्ट्र: गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया, हाईकोर्ट ने दिया आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश
एमपी की महाराष्ट्र से लगी सभी सीमाएं सील, छत्तीसगढ़ से आवागमन भी बंद होगा
महाराष्ट्र से एमपी आने-जाने वाली बसों पर 30 अप्रैल तक बढ़ा प्रतिबंध, राज्य सरकार का निर्णय
महाराष्ट्र के नांदेड़ में सिख युवकों ने किया पुलिस पर हमला, चार जवान घायल
गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार मिले, महाराष्ट्र की राजनीति में मची खलबली
हाईकोर्ट के पूर्व जज करेंगे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच
बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
Leave a Reply