पमरे में रेलकर्मियों में कोरोना से निपटने में लापरवाही, 50 फीसदी स्टाफ की आल्टरनेट ड्यूटी लगाने डबलूसीआरईयू की मांग

पमरे में रेलकर्मियों में कोरोना से निपटने में लापरवाही, 50 फीसदी स्टाफ की आल्टरनेट ड्यूटी लगाने डबलूसीआरईयू की मांग

प्रेषित समय :19:34:37 PM / Mon, Apr 19th, 2021

जबलपुर। देश भर में कोरोना की दूसरी लहर काफी गंभीर रूप अख्तियार करती जा रही है। राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है और आदेश दिया है कि अनिवार्य सेवाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति को भी सीमित किया जाए। इन आदेशों के बावजूद पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों में रेल प्रशासन ने 50  फीसदी स्टाफ की आल्टरनेट ड्यूटी अभी तक नहीं  लगाई है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है और कोरोना संक्रमण का खतरा बना  हुआ है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने पमरे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

पमरे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर डबलूसीआरईयू  के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा है कि पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, कोटा व भोोपाल में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य लगातार कोरोना पाजीटिव हो रहे हैं एवं मृत्यु भी हो रही है। इससे निपटने  के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन इत्यादि को ही रामबाण दवाई माना जा रहा है। दूसरी तरफ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा तीनों मंडलों के 50 प्रतिशत उपस्थिति आल्टरनेट व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि अन्य कार्यालयों में आदेश जारी कर दिये गये हैं। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी अपने अधीन कार्यरत ट्रेकमैन, की-मैन, गेटमैन, ट्रेक मैन, मशीन स्टाफ, यूएसएफडी कर्मचारियों को कोरोना महामारी के प्रोटोकाल को लागू नहीं कर रहे हैं। श्री गालव ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया है कि तत्काल तीनों मंडलों के इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेकमैन, की-मैन, गेटमैन, ट्रेक मैन, मशीन स्टाफ, यूएसएफडी स्टाफ को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ अल्टरनेट एक दिन छोड़कर एक दिन की व्यवस्था लागू करने एवं समस्त कार्यस्थलों के टूल बाक्स एवं टूल्स को सेनेटाइज, समस्त कर्मचारियों को मास्क, साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाएं।

पमरे के सभी शेडों में भी 50 फीसदी आल्टनेट ड्यूटी लगाई जाए

यूनियन महामंत्री श्री गालव ने साथ ही पमरे के जीएम को लिखे पत्र में पमरे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर, भोपाल, भोपाल में विद्युत लोको शेड, तुगलकाबाद, नई कटनी जंक्शन, इटारसी एवें डीजल लोको शेड इटारसी, नई कटनी में कोविड 19 महामारी प्रकोप को देखते हुए 50 फीसदी स्टाफ की आल्टरनेट ड्यूटी व्यवस्था लागू करने की मांग की है। यूनियन ने कहा है कि जिस प्रकार पमरे में अधिकारी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उससे यह महामारी कहीं बड़ा रूप न ले लेे, इसे रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे से होकर चलेंगी कई समरस्पेशल ट्रेन, लखनऊ, मुंबई, प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर जायेंगी

गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?

पमरे के भोपाल मडल के प्वाइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 पे मेें पदोन्नति नहीं दिये जाने पर डबलूसीआरईयू भड़की

पमरे के सागर में महिला रेल कर्मचारी से सहकर्मी ने की छेडख़ानी, अभद्रता, प्रशासन सख्त, किया सस्पेंड, तबादला भी

पमरे के भोपाल मडल के प्वाइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 पे मेें पदोन्नति नहीं दिये जाने पर डबलूसीआरईयू भड़की

एमपी के जबलपुर में ध्वस्त हो गया प्रशासन तन्त्र, हर तरफ हा-हा कार, मेडिकल अस्पताल में हो रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी

जबलपुर में ऐसा है मेडिकल-विक्टोरिया अस्पताल का हाल, कैजुअल्टी के बाहर नहीं आए डाक्टर महिला की हो गई मौत

जबलपुर में कलेक्टर-अस्पताल संचालकों की बैठक में पहुंचे विधायक तरुण भनोट, बेहतर इलाज के लिए दिए पांच लाख रुपए नगद

राजस्थान: शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन, शनिवार को उपचुनावों की वोटिंग को छूट

एमपी सरकार की मदद में आगे आई भारतीय सेना, हर कदम पर साथ देगी

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कर्फ्यू शुरु

एमपी के इस शहर में गर्मी के मौसम में होती है 7-8 हत्याएं, आज भी छोटे भाई को मार दी गोली

Leave a Reply