मिनिस्ट्रियल पदों को रिडिस्ट्रीब्यूट करने के रेल प्रशासन के निर्णय के खिलाफ WCREU ने छेड़ी जंग, किया प्रदर्शन, देखेें वीडियो

मिनिस्ट्रियल पदों को रिडिस्ट्रीब्यूट करने के रेल प्रशासन के निर्णय के खिलाफ WCREU ने छेड़ी जंग, किया प्रदर्शन, देखेें वीडियो

प्रेषित समय :18:26:18 PM / Tue, Sep 20th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवेे मुख्यालय में पीसीसीएम द्वारा कार्यालय अधीक्षक के पदों को समाप्त कर उसके बदले में चीफ कामर्शियल इन्स्पेक्टर के पद सृजित किये जाने का एकतरफा तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जिसे नियम विरूद्ध व तानाशाही फरमान बताते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने आर-पार का संघर्ष करने का ऐलान किया है.

इस निर्णय के विरोध में महामंत्री का मुकेश गालव  के निर्देश पर मंगलवार 20 सितम्बर 2022  को डबलूसीआरईयू की मुख्यालय शाखा द्वारा पमरे मुख्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

द्वार सभा को सम्बोधित करते हुये सहा. महामंत्री का. मनीष यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर मिनिस्ट्रियल के पदों का रिडिस्ट्रीब्यूशन नहीं होने दिया जायेगा. महामंत्री का. मुकेश गालव ने इस संबंध मे अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी से चर्चा की. माननीय अपर महाप्रबंधक ने इस मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है. का. मनीष यादव ने कहा कि इस प्रकार का एक तरफा रिडिस्ट्रिब्यूशन न केवल कामर्शियल बल्कि सभी विभागो मे किये जाने का अंदरूनी प्रस्ताव है. जिस पर सभी कर्मचारियो को एक जुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा.

इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने कहा कि यूनियन सीसीआई के पद बढ़ाने के खिलाफ नहीं है, किन्तु जिस कैडर के कर्मचारियों को सीसीआई के पदों पर पदोन्नति मिलेगी. उसी कैडर के पदों को रिडिस्ट्रिब्यूट किया जाना चाहिये. मिनिस्ट्रियल कैंडर के पदों को रिडिस्ट्रिब्यूट करने से प्यून, जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क का अवेन्यू ऑफ प्रमोशन समाप्त हो जायेगा. इन कर्मचारियों को सेवानिवृति तक पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा.

द्वार सभा में उपस्थित जनसमूह को मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा एवं शाखा अध्यक्ष का. शिन्टू सिंह ने हार्दिक धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया. द्वार सभा में प्रमुख रूप से बैजूदास, राजीव तिवारी, उमाशंकर, पुष्पेन्द्र मीना, जरनैल सिंह, ए.के. राव, ए.के. सिंह, शशिपाल मीना, अविनाश शर्मा, विवेक सोनी, धीरज गोयल, संजीव कुमार, अक्षय सिंह एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उदयपुर में आयोजित सीमेंट वर्कर्स के वर्कशॉप में मुकेश गालव ने दिया हेल्थ और सेफ्टी पर दिया व्याख्यान

लोकसभा अध्यक्ष से मिले डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव, रेलकर्मियों की यह मांग रखी

डबलूसीआरईयू की एनपीएस के खिलाफ कटनी में विशाल रैली, मुकेश गालव बोले- कर्मचारियों का यही जोश दिलाएगा सफलता

श्रमिकों के लिए श्रम मंत्रालय ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा: एचएमएस सचिव मुकेश गालव

केन्द्रीय श्रम मंत्री के सामने देश भर के कर्मचारियों की समस्याओं को HMS सचिव मुकेश गालव ने मुखरता से रखा, 21 सूत्रीय मांगों पर हुई चर्चा

बाल श्रम राष्ट्रीय व सामाजिक कलंक, बढ़ती संख्या चिंता का विषय: मुकेश गालव

रनिंग स्टाफ की मीटिंग में WCREU महामंत्री मुकेश गालव ने किया आश्वस्त, नहीं होने देंगे अन्याय, मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

मजदूरों के हितों पर केन्द्र कर रही कुठाराघात- सिद्धू, सरकार ने अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा की : मुकेश गालव

Leave a Reply