पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने आज विश्व अभियंता दिवस मनाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज के प्रथम सत्र के छात्र वरिष्ठ इंजीनियर एसके गुप्ता व अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब साउथ के अध्यक्ष अनुराग जैन गढ़ावाल ने अपने विचार व्यक्त किए. अतिथि द्वय ने देश के निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला.
उन्होने आगे कहा कि देश-विदेश में आज भारतीय इंजीनियर्स बहुत कमाल कर रहे . विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बनने जा रहा है, भारतीय इंजीनियर की गुणवत्ता और उनके कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. इस मौके पर एसके गुप्ता, अमरेंद्र नारायण, अंशुल बजाज, प्रमोद वैश्य, रवि वैश्य, हरीश रिजवानी, आशीष जैन, संदीप देशपांडे, सोमेश जैन गढ़ावाल, संतोष अग्रवाल आदि इंजीनियर्स का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुनील फाटक, अखिल मिश्र, मुकेश काल्वे, आलोक जैन, राकेश गिद रौनिया, अजय चौधरी, डॉ संजीव चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र जामदार, आशीष गुप्ता, आरपी अग्रवाल, संतोष पोद्दार, मुकेश सोनी, मकरंद कुलकर्णी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी शंकरशाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
जबलपुर में गुमे हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे चेहरे..!
जबलपुर रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली के बीच 15 सितम्बर से चलेगी एक और मेमू ट्रेन
जबलपुर में रिश्वत लेने के लिए सैल्समैन ने रखा था प्राइवेट आदमी, लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ा
जबलपुर में रेप के आरोपी शुभांग गोटिया को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
जबलपुर एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा: बीमार पुलिस कर्मियों से सुबह-शाम पूछे उनकी कुशलक्षेम
Leave a Reply