ज्योतिष को लेकर अक्सर बहस की स्थितियां बनती हैं और अनेक तर्कशास़़्त्री इसे पूरी ताकत से गलत साबित करने में लग जाते हैं. मैं न तो ज्योतिष शास्त्र का प्रवक्ता हूं और न ही इसे सही-गलत साबित करना मेरी जिम्मेदारी है, क्योंकि... यह निजी उपयोग का ज्ञान है, सार्वजनिक बहस का विज्ञान नहीं.
ज्योतिष का ज्ञान एकत्रित करने में सैकडों ऋषियों को हजारों साल लगे और इसकी गणनाएं आधुनिक उपकरणों से ज्ञात गणनाओं से प्रमाणित हो रही हैं तो यह मान लेना चाहिए कि ज्योतिष ज्ञान महज कल्पना नहीं है, हकीकत का विज्ञान है?
ज्योतिष के साथ दो बडी समस्याएं है, एक- ज्योतिष ज्ञान के लिए ज्योतिषी होने का योग होना चाहिए, और दो- ज्यादातर ज्योतिषी जिन्हें ज्योतिष का ज्ञान है उन्हें साइंस नहीं आती और जिन्हें विज्ञान का ज्ञान है, उन्हें ज्योतिष नहीं आती? यही वजह है कि कई ज्योतिषी वक्री ग्रहों को उल्टा चलाने लग जाते हैं तो कई तर्कशास्त्री इसी आधार पर ज्योतिष को बकवास करार देते हैं कि ग्रह उल्टे चल ही नहीं सकते हैं? जबकि... ग्रहों की उल्टी चाल महज एक आभासी स्थिति है, जैसे हमारी रेल तेज गति से आगे बढती है तो पास में चल रही धीमी गति की रेल हमें उल्टी दिशा में चलती नजर आती है जबकि दोनों रेल एक ही दिशा में चल रही होती है? ऐसी ही स्थिति के सापेक्ष ग्रहों की वक्री चाल बनती है.
किसी एक ज्योतिष की गलत भविष्यवाणी, संपूर्ण ज्योतिष शास्त्र को गलत साबित करने का आधार कैसे हो सकती है? यह ऐसा ही है जैसे एक डाॅक्टर के गलत इलाज के आधार पर हम संपूर्ण चिकित्सा शास्त्र को ही झूठा करार दें.
इसीलिए, सफल ज्योतिषी होन की पहली शर्त यही है कि उस व्यक्ति की जन्म कुंडली में कामयाब ज्योतिषी होने का योग होना चाहिए? कई ऐसे ज्योतिषी हैं जिन्हें ज्योतिष का बहुत गहरा ज्ञान होता है, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां गलत साबित होती है, जबकि कइयों को लग्न/लग्नेश की साधारण जानकारी भी नहीं होती हैं, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां सही साबित होती है.
ज्योतिष का सैद्धान्तिक ज्ञान और प्रायोगिक उपयोग, दो अलग-अलग बातें हैं, हर ज्योतिषी के योग में एक इंजन ग्रह होता है जो उसे आगे ले जाता है, यदि उस इंजन ग्रह की पहचान हो जाए और पूजा-प्रयोग से उसे साधा जा सके, संवारा जा सके तो कोई भी ज्योतिषी, सफल ज्योतिषी बन सकता है.
दुनिया में ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है इसलिए ज्योतिष शास्त्र को लेकर बहस नहीं करें, उस ज्ञान-विज्ञान को समझने का प्रयास करें, उसके सद्उपयोग पर ध्यान दें.